नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज 22 जनवरी से शुरू हुई. मेहमान टीम इंग्लैंड सीरीज में केवल एक ही जीत दर्ज कर सकी, नतीजतन भारत ने सीरीज 4-1 से जीत ली. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यह भारत की लगातार चौथी टी20 सीरीज जीत है. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम की नजरें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतने पर होंगी. भारत और इंग्लैंड जुलाई 2022 के बाद पहली बार किसी वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगे.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच ODI series 6 फरवरी से शुरू होगी. फर्स्ट मैच 6 फरवरी को नागपुर में, सेकंड मुकाबला 9 फरवरी को कटक में और दोनों टीमों के बीच लास्ट वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.
वनडे मैचों के इतिहास पर नजर डालें तो इंग्लैंड पिछले 6 सालों से भारत को किसी भी वनडे सीरीज में नहीं हरा पाया है. इंग्लैंड ने टीम इंडिया को आखिरी बार 2018 में वनडे सीरीज में हराया था. उसके बाद दोनों देशों के बीच दो वनडे सीरीज खेली गई हैं और दोनों ही बार भारतीय टीम को जीत मिली है.आपको यह भी बता दें कि वनडे सीरीज में सबकी नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होंगी. दोनों का वनडे रिकॉर्ड तो शानदार है, लेकिन रन बनाने के मामले में पिछला एक साल उनके लिए अच्छा नहीं रहा है.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जड़ेजा.
Also read…