Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ओपन के बेताज बादशाह नोवाक जोकोविच

नई दिल्ली : सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 10वीं बार ऑस्ट्रेलिया ओपन 2023 का खिताब जीता है. फाइनल में नोवाक जोकोविच ने ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 7-6, 7-6 से हराया. शानदार शुरूआत करते हुए पहला सेट 6-3 के अंतर से जीता. दूसरे सेट में स्टेफानोस ने नोवाक जोकोविच को […]

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया ओपन के बेताज बादशाह नोवाक जोकोविच
  • January 29, 2023 8:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 10वीं बार ऑस्ट्रेलिया ओपन 2023 का खिताब जीता है. फाइनल में नोवाक जोकोविच ने ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 7-6, 7-6 से हराया. शानदार शुरूआत करते हुए पहला सेट 6-3 के अंतर से जीता.

दूसरे सेट में स्टेफानोस ने नोवाक जोकोविच को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में जोकोविच ने 7-6 के अंतर से जीत हासिल की. तीसरे सेट में स्टेफानोस सितसिपास ने वापसी की भरपूर कोशिश की, लेकिन जोकोविच को मात नहीं दे पाए. जोकोविच ने तीसरा सेट भी 7-6 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ओपन की जीत के बाद नोवाक जोकोविच एटीपी रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए है.

सितसिपास दूसरे युवा खिलाड़ी

24 साल के स्टेफानोस सितसिपास ऑस्ट्रलिया ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. इनसे पहले नोवाक जोकोविच 2011 में तेइस साल की उम्र फाइनल में पहुंचे थे. हालांकि स्टेफानोस सितसिपास नहीं जीत पाए थे, जबकि नोवाक जोकोविच ने फाइनल जीता था.

ऑस्ट्रेलिया ओपन के बेताज बादशाह

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अभी तक एक भी बार ऑस्ट्रेलिया ओपन नहीं हारा है जितनी बार भी फाइनल में पहुंचे है उतनी बार जीता है. नोवाक जोकोविच ने इस जीत के साथ स्पेन के राफेल नडाल की बराबरी कर ली है. नडाल और जोकोविच दोनों ने 22 ग्रांड स्लेम जीता है. उसके बाद स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर का नंबर आता है. फेडरर ने 20 ग्रेंड स्लेम जीता है. पीट सेम्प्रास ने 14 और रॉय इमर्सन ने 12 ग्रैंड स्लेम जीता है.

सितसिपास और जोकोविच 13 बार आमने-सामने हो चुके है. जोकोविच ने 13 में से 11 मैच जीता है जबकि सितसिपास को सिर्फ 2 मैच में जीत मिली है. दोनों खिलाड़ी पहली बार आमने-सामने 2021 फ्रेंच ओपन के फाइनल में भिड़े थे. जोकोविच ने 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से सितसिपास को हराया था.

 

Advertisement