नई दिल्लीः टेनिस फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। 23 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच अगले साल संन्यास ले सकते हैं। यह खुलासा कोई और नहीं बल्कि उनके पिता सरजान जोकोविच ने किया है। हाल ही में वह 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने में नाकाम रहे थे उन्हे दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने फाइनल में हराया था। गौरतलब है की जोकोविच अगले साल मई में 37 साल के हो जाएंगे अगर जोकोविच विंबलडन ओपन जीत जाते हैं तो उनके नाम सबसे अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। वह 24वां ग्रैंड स्लैम जीतते ही ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट की बराबरी कर लेंगे।
पिता ने संन्यास लेने का किया खुलासा
नोवाक जोकोविच के पिता सरजान जोकोविच ने खुलासा किया कि वह अगले साल संन्यास ले सकते हैं। दरअसल टेनिस मेजर्स ने स्पोर्टल की डॉक्यूमेंट्री ‘नोवाक जोकोविच – अनटोल्ड स्टोरीज से बातचीत के दौरान रजान जोकोविच ने कहा कि जहां तक मेरी इच्छाओं का सवाल है, तो नोवाक जोकोविच ने अपने सभी काम को सात – आठ साल पहले पूरा कर चुके हैं। अब मेरी इच्छा है कि उन्हें टेनिस से संन्यास ले लेना चाहिए। अब उनके लिए टेनिस खेलना अब शारीरिक और मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण काम है।
जोकोविच को अपने खेल के लिए पहचाना जाएगा
नोवाक जोकोविच के पिता सरजान जोकोविच ने कहा कि अब उनके करियर का अंतिम दौर चल रहा हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उन चीजों के लिए पहचाना जाएगा जो वह अपने टेनिस करियर के खत्म होने के बाद करेंगे। सरजान ने कहा कि अब समय आ गया है कि नए खिलाड़ी इस जगह को लें। आगे उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अगले साल वह खेलना छोड़ देंगे। वहीं जोकोविच की मां दीजाना ने कहा कि नोवाक एक या दो साल और खेलेंगे।
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…