नई दिल्ली। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में अंग्रेजों ने कमाल का प्रदर्शन किया औऱ टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में सबसे चल रहे विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव इस खिताब से वंचित रह गए। जबकि एक […]
नई दिल्ली। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में अंग्रेजों ने कमाल का प्रदर्शन किया औऱ टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में सबसे चल रहे विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव इस खिताब से वंचित रह गए। जबकि एक युवा तेज गेंदबाज ये खिताब अपने नाम करने में सफल रहा।
टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुर्रन ने कमाल का प्रदर्शन किया औऱ इनको टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (मैन ऑफ द टूर्नामेंट) बनाया गया।
टीम इंडिया की तरफ से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव इस खिताब की रेस में अंत तक बने हुए थे। लेकिन फाइनल मुकाबले में सैम कुरेन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ये खिताब अपने नाम किया इन्होंने अपने पूरे कोटे के चार ओवर डाले और 12 रन खर्च करते हुए 3 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी के साथ सैम ने पूरे टूर्नामेंट में 13 विकेट चटकाए हैं।
टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें टॉस हारकर पहले पाकिस्तान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा। इस महामुकाबले को इंग्लैंड ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया और टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दूसरी बार अपने नाम करने में सफल रही। बता दें कि इससे पहले अंग्रेजों ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर ये बड़ा टूर्नामेंट जीता था। पाकिस्तान को मिली इस करारी हार के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मैच हारने की बड़ी वजह बताई है।
IPL आने की वजह से भारत नहीं जीता टी-20 वर्ल्ड कप- शोएब मलिक
Sachin Tendulkar: सचिन ने बताया भारत क्यों हारी सेमीफाइनल मुकाबला