नई दिल्ली: भारतीय टीम अपने सुपर-8 दौर की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी. भारत और अफगानिस्तान की टीमें 20 जून को आमने-सामने होंगी.
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 राउंड में पहुंच गई है. टीम इंडिया का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से होगा. भारतीय टीम ने लीग चरण में अपने सभी मैच जीते, हालांकि कनाडा के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. वैसे भी अब टीम इंडिया सुपर-8 राउंड में पहुंच गई है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि सुपर-8 राउंड में भारतीय टीम की परफेक्ट प्लेइंग इलेवन क्या होगी? इस सवाल का जवाब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने दिया है. उन्होंने बताया कि भारतीय टीम को किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहिए?
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का मानना है कि संजू सैमसन को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए, लेकिन इसके लिए ऋषभ पंत को बाहर नहीं करना होगा. उन्होंने कहा कि चूंकि शिवम दुबे गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, इसलिए वह सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं. इसलिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे बेहतर विकल्प नहीं हैं. एस श्रीसंत का कहना है कि शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए. अगर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन होते हैं तो ये बेहतर कॉम्बिनेशन होगा.
आपको बता दें कि भारतीय टीम अपने सुपर-8 दौर की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी. भारत और अफगानिस्तान की टीमें 20 जून को आमने-सामने होंगी. इसके बाद भारतीय टीम अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. भारत और बांग्लादेश 22 जून को आमने-सामने होंगे. जबकि टीम इंडिया सुपर-8 राउंड में तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 24 जून को भिड़ेंगी.
Also Read..
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं…
इस साल 31 जुलाई को हनियेह की हत्या के लगभग 5 महीने बाद इजरायल ने…
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए बांग्लादेश ने भारत को राजनयिक…
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न…