इसके अलावा अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार और पृथ्वी शॉ जैसे स्टार बल्लेबाज भी खेलते नजर आएंगे.
नई दिल्ली: क्रिकेट फैंस के लिए आज यानी 13 दिसंबर शुक्रवार किसी त्योहार से कम नहीं है. आज एक, दो या तीन नहीं बल्कि 9 बड़े मुकाबले खेले जाएंगे. सूर्यकुमार यादव, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान, सिकंदर रजा, राशिद खान, हेनरिक क्लासेन समेत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कई बड़े सितारे एक्शन में नजर आएंगे. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार और पृथ्वी शॉ जैसे स्टार बल्लेबाज भी खेलते नजर आएंगे.
सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल आज खेले जाएंगे. हार्दिक पंड्या की बड़ौदा का मुकाबला श्रेयस अय्यर की टीम मुंबई से होगा, जिसमें अजिंक्य रहाणे और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. यह मैच सुबह 11 बजे शुरू होगा, जो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. सैयद मुश्ताक अली का दूसरा सेमीफाइनल रजत पाटीदार और वेंकटेश अय्यर की मध्य प्रदेश और आयुष बदोनी की दिल्ली के बीच खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा.
आज जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरा T20 मैच खेला जाएगा. जिम्बाब्वे ने पहले टी20 में अफगानिस्तान को हराया था. अब अफगानी टीम सीरीज हार के खतरे को टालने की कोशिश करेगी. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 5 बजे से खेला जाएगा.
आज पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच भी खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 साउथ अफ्रीका ने जीता था. यह मैच रात 9:30 बजे खेला जाएगा.
गल्फ क्रिकेट T20 चैंपियनशिप में आज बहरीन और यूएई के बीच मुकाबला होगा. यह मैच दुबई में खेला जाएगा. इसके अलावा कुवैत और सऊदी अरब की टीमें भी भिड़ेंगी. यह मैच भी दुबई में खेला जाएगा. लंका टी10 में आज तीन मैच खेले जाएंगे. इस लीग में विश्व क्रिकेट के कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं. इस लीग में भारत के सौरभ तिवारी भी खेल रहे हैं. वह नुवारा एलिया किंग्स के कप्तान हैं।
Also read…