नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु होने वाली है। इस सीरीज के कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर है। लेकिन उनका साथ देने के लिए क्रीज की दूसरी ओर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल नहीं बल्कि कोई और ही खिलाड़ी हो सकता […]
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु होने वाली है। इस सीरीज के कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर है। लेकिन उनका साथ देने के लिए क्रीज की दूसरी ओर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल नहीं बल्कि कोई और ही खिलाड़ी हो सकता है। ये खिलाड़ी रोहित का ओपनिंग पार्टनर बन सकता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। 9 फरवरी को इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए शुभमन गिल भारतीय दल का हिस्सा हैं, लेकिन ऐसा हो सकता है उनको पारी की शुरुआत करने का मौका नहीं मिले। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बाइलेट्रल सीरीज के लिए टीम में एक स्टार खिलाड़ी की वापसी हुई है। जो काफी समय से भारत के मैच का आगाज करता आया है।
दरअसल स्टार खिलाड़ी केएल राहुल भारत के टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। वो पिछले कुछ समय से कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने के लिए टीम मैनेजमेंट की पहली पंसद बने हुए हैं। ऐसे में हो सकता है कि क्रिकेट फैंस को एक बार फिर रोहित और राहुल की जोड़ी दिखाई दे। अगर ऐसा होता है तो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को अपने नंबर से नीचे खेलने आना पड़ सकता है।
अगर बात साल 2023 की करें तो इस साल भारतीय टीम के पास 2 आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का बेहतरीन मौका है। दरअसल अगर भारत इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचता है, तो उसके पास ये खिताब अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जून 2023 में खेला जाएगा। वहीं इसके अलावा साल के अंत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है।
IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल
IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल