नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या का पत्ता बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को टीम का नया कप्तान बना दिया है. और पिछले कई महीनों से टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या को अचानक सीन से पूरी तरह बाहर कर दिया. जबसे सूर्या को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है तब से गौतम गंभीर को इस फैसले का जिम्मेदार बताया जा रहा है. लेकिन हालिया आई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हार्दिक को कप्तान बनाने में रोढ़ा गौतम गंभीर नहीं अजीत अगरकर थे.
हिंदुस्तान टाइम्स का दावा है कि हार्दिक पांड्या को कप्तानी से गौतम गंभीर ने नहीं अजीत अगरकर ने हटाया है क्योंकि उन्होंने हार्दिक को गुजरात टाइटंस और मुम्बई इंडियंस की कप्तानी करते हुए करीब से देखा था. उनकी निर्णय लेने की क्षमताओं पर अगरकर को संदेह था जिससे उन्होंने हार्दिक को कप्तान बनाने की जगह सूर्या को कमान सौंपी.
रिपोर्ट्स की मानें तो, हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका दौरे के लिए ब्रेक मांगा था लेकिन उनकी मांग को खारिज कर दिया गया. अब वो सूर्या की अगुवाई वाली टीम में खेलते दिखाई देंगे. हालांकि उन्हें वनडे टीम से ब्रेक मिल गया है. गंभीर ने कहा पहले हार्दिक को साबित करना होगा कि वनडे में वो 10 ओवर फेंक सकते हैं या नहीं. तभी उनके आगे खेलने की स्थिति साफ हो सकेगी.
हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप 2024 में टीम के उपकप्तान थे और उन्होंने विश्वकप में अच्छी बल्लेबाजी भी की थी. यहां तक कि गेंदबाजी में भी उन्होंने 8 से कम की इकॉनमी से रन दिए और साथ ही 11 विकेट भी झटके थे. विश्वकप में सबसे अधिक विकेट जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने लिए थे. कुछ ऐसा ही हाल वनडे विश्वकप 2023 का भी था जब हार्दिक टीम के उपकप्तान थे. विश्वकप में हार्दिक गेंद और बल्ले दोनों से टीम को लगातार मैच जिता रहे थे लेकिन वो बीच में ही टूर्नामेंट से चोट के कारण बाहर हो गए थे. पिछले दोनों विश्वकपों में हार्दिक सबसे बेहतर खिलाड़ी निकलकर आए हैं लेकिन फिर उन्हें कप्तान तो छोड़ो उपकप्तान से भी हटा दिया गया.
ये भी पढ़ें- हसन अली: अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आना चाहता तो हम उनके बिना खेलेंगे
भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों को BCCI का तोहफा, इतने करोड़ देने का किया ऐलान
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…