Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Winter Olympics 2018: शीतकालीन ओलंपिक में उत्तर कोरिया अपने 22 एथलीट भेजेगा दक्षिण कोरिया

Winter Olympics 2018: शीतकालीन ओलंपिक में उत्तर कोरिया अपने 22 एथलीट भेजेगा दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया अगले महीने फरवरी में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिए तीन खेलों में भाग लेने के लिए अपने 22 एथलीटों को दक्षिण कोरिया भेजेगा. बता दें कि विंटर ओलंपिक दक्षिण कोरिया के प्योंगयांग में 9 से 27 फऱवरी तक खेले जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने शनिवार को स्विट्जरलैंड में यह उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की. दोनों देशों ने दो साल में पहली बार इस महीने की शुरुआत में एक उच्च स्तरीय बैठक की.

Advertisement
Winter Olympics 2018
  • January 21, 2018 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. उत्तर कोरिया अगले महीने फरवरी में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिए तीन खेलों में भाग लेने के लिए अपने 22 एथलीटों को दक्षिण कोरिया भेजेगा. बता दें कि विंटर ओलंपिक दक्षिण कोरिया के प्योंगयांग में 9 से 27 फऱवरी तक खेले जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने शनिवार को स्विट्जरलैंड में यह उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की. दोनों देशों ने दो साल में पहली बार इस महीने की शुरुआत में एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में दक्षिण कोरिया में होने वाले शीतकालीन खेलों के लिए उत्तर कोरिया की भागीदारी पर चर्चा करना शामिल था. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस ने कहा कि 9 फरवरी को दोनों देश उद्घाटन समारोह में एकसाथ मार्च निकालेंगे.

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस ने दोनों देशों के बीच हुए इस समझौते को लंबी यात्रा में मिल का पत्थर बताया. उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया खेल के मैदान में संयुक्त महिलाओं की आइस हॉकी टीम को एक साथ उतारेंगे. उत्तर कोरिया के खिलाड़ी स्केटिंग और स्कींइग में भी हिस्सा लेंगे. दोनों देश पहले से ही संयुक्त कोरियाई झंडे के नीचे मुकाबले के लिए सहमत हो गए हैं. यह झंडा ‘यूनाइटेड कोरिया’ होगा. शीतकालीन ओलंपिक दक्षिण कोरिया के प्योंगचेंग में 9 से 27 फरवरी तक खेले जाएंगे. हालांकि एकजुट आइस हॉकी टीम बनाने के फैसले से दक्षिण कोरिया के हॉकी कोच काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि एकजुट टीम होने से उनकी टीम के पदक जीतने की उम्मीद कम हो जाएगी.

INDvsSA: भारतीय टीम के चयन को लेकर मनोज प्रभाकर बोले, भुवनेश्वर कुमार और अजिंक्य रहाणे को बाहर रखना शर्मनाक

ऑस्ट्रेलियन ओपन: भारत को बड़ा झटका, ग्रैंड स्लैम से बाहर हुए टेनिस स्टार लिएंडर पेस

https://youtu.be/n0da5BfLNpg

https://youtu.be/BaWJO-FEdjA

Tags

Advertisement