VIDEO: भारतीय क्रिकेटर परविंदर अवाना ने गुपचुप रचाई शादी, दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं उनकी पत्नी संगीता कसाना

Parvinder Awana wedding pics: भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके तेज गेंदबाज परविंदर अवाना मंगलवार को शादी के परिणय सूत्र में बंध गए है. उनकी शादी दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर संगीता कसाना से हुई है. ये समारोह शाम को लोनी में निजी परिजनों के बीच सम्पन्न हुआ. इस समारोह में करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को 10 मार्च को ग्रेटर नोएडा में रिसेप्शन होगा

Advertisement
VIDEO: भारतीय क्रिकेटर परविंदर अवाना ने गुपचुप रचाई शादी, दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं उनकी पत्नी संगीता कसाना

Aanchal Pandey

  • March 8, 2018 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके तेज गेंदबाज परविंदर अवाना मंगलवार को शादी के परिणय सूत्र में बंध गए है. उनकी शादी दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर संगीता कसाना से हुई है. मूलरूप से लोनी के भूप खेड़ी गांव की रहने वाली संगीता भोपुरा गांव में रहती हैं. ये समारोह शाम को लोनी में निजी परिजनों के बीच सम्पन्न हुआ. इस समारोह में करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को 10 मार्च को ग्रेटर नोएडा में रिसेप्शन होगा. इसमें वीआईपी लोगों और कई क्रिकेटरों के आने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संगीता की तैनाती इस समय दिल्ली के सीमापुरी थाने में है. परविंदर अवाना परिवार संग ग्रेटर नोएडा में रहते हैं.

बता दें कि परविंदर अवाना ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैचों से नेशनल क्रिकेट टीम में पदार्पण किया था. हालांकि उन्हें टीम में अधिक मौके नहीं मिल पाए. परविंदर अवाना आईपीएल में भी खेलते हैं. आईपीएल में वो किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते रहे हैं. लेकिन आईपीएल में भी उनकी पारी ज्यादा लंबी नहीं रही है. परविंदर अवाना ने केवल वर्ष 2012, 2013 और 2014 के आईपीएल सीजन ही खेल पाए हैं. परविंदर अवाना ने अपना फर्स्ट क्लास 2007 में शुरू किया. तब वह हिचामल प्रदेश के लिए खेलते थे. पिछले वर्ष उनके साथ अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट की खबर सामने आई थी. तब पुलिस ने बताया था कि परविंदर अवाना जब हरिद्वार से नोएडा लौट रहे थे तब रास्ते में 5 अज्ञात हमलावरों ने उनपर हमला बोल दिया था. ये हमला किस वजह से हुआ था इस बात की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है

देखें वीडियो

https://youtu.be/Rh6T8avOkdg

एमएस धोनी को बड़ा नुकसान, बीसीसीआई ने सलाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A+ ग्रेड से किया बाहर

कपिल देव ने दिया विराट कोहली को इंग्लैंड में सफल होने का गुरूमंत्र, कहा-काउंटी खेलो

https://youtu.be/C1lBNpu3-50

Tags

Advertisement