Munaf Patel: नोएडा प्रशासन ने पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल के दो बैंक अकाउंट सीज कर वसूले 52 लाख, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल के दो बैंक अकाउंट को सीज करके 52 लाख रुपए की वसूली की गई है। पूर्व क्रिकेटर पर ये कार्रवाई उत्तर प्रदेश के रियल एस्टेट रेगुललेट्री अथॉरिटी ने की है। इस बिल्डर कंपनी के निदेशक हैं मुनाफ पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक बिल्डर […]

Advertisement
Munaf Patel: नोएडा प्रशासन ने पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल के दो बैंक अकाउंट सीज कर वसूले 52 लाख, जानिए पूरा मामला

SAURABH CHATURVEDI

  • December 17, 2022 11:20 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल के दो बैंक अकाउंट को सीज करके 52 लाख रुपए की वसूली की गई है। पूर्व क्रिकेटर पर ये कार्रवाई उत्तर प्रदेश के रियल एस्टेट रेगुललेट्री अथॉरिटी ने की है।

इस बिल्डर कंपनी के निदेशक हैं मुनाफ

पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक बिल्डर कंपनी के निदेशक हैं। मुनाफ पर यूपी रेरा द्वारा ये आरोप लगा है कि उनकी कंपनी ने निवेशकों की रकम को नहीं लौटाया है, जिसकी वजह से उनके ऊपर कार्रवाई हुई है और उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण ( यूपी रेरा ) द्वारा वसूली प्रमाणपत्र के आधार पर गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने उनके दो बैंक खाते सीज कर दिए हैं और 52 लाख रुपए की वसूली की है।

10 करोड़ रु के 40 से अधिक आरसी लंबित

नोएडा के जिलाधिकारी ने बताया कि, आदेश का पालन नहीं करने पर यूपी रेरा ने बिल्डर को आरसी जारी कर दी थी। दरअसल बिल्डर के खिलाफ 10 करोड़ रुपए की 40 से अधिक आरसी लंबित है। कंपनी के निदेशक होने की वजह से पूर्व क्रिकेटर पर भी कार्रवाई हुई है और उनके 2 बैंक खातों को सीज करके 52 लाख रूपए की वसूली की गई। अधिकारी ने बताया की ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

विधिक सलाह के बाद निदेशकों से वसूली

एलवाई ने बताया है कि इस मामले में दादरी तहसील की टीम ने बिल्डर के खिलाफ वसूली का प्रयास किया, लेकिन पैसा नहीं मिलने पर तहसील टीम कानूनी सलाह लेने के बाद कंपनी के निदेशकों से वसूली कर रही है। उन्होंने बताया कि इस तरह से वसूली की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Chris Gayle : आईपीएल में हुई गेल की वापसी, दिखेगा नया अवतार

IND vs BAN: तीसरे दिन ही भारत के पास टेस्ट मैच जीतने का मौका, बस करना होगा ये काम

Advertisement