नई दिल्ली: अर्जेंटीना ने 36 साल के बड़े इंतजार के बाद इस साल फीफा विश्व कप जीता। लेकिन आपको बता दें, अर्जेंटीना की जीत के बाद मेसी के कमरे को म्यूजियम में बदलने की तैयारी चल रही है, जहां वह टूर्नामेंट समय के दौरान रुके थे. आइये ा आपको आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों […]
नई दिल्ली: अर्जेंटीना ने 36 साल के बड़े इंतजार के बाद इस साल फीफा विश्व कप जीता। लेकिन आपको बता दें, अर्जेंटीना की जीत के बाद मेसी के कमरे को म्यूजियम में बदलने की तैयारी चल रही है, जहां वह टूर्नामेंट समय के दौरान रुके थे. आइये ा आपको आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों किया जा रहा था.
जानकारी के लिए बता दें, अर्जेंटीना की पूरी टीम किसी लग्जरी होटल में नहीं बल्कि कतर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में ठहरी थी. ये हॉस्टल भी किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं था। यूनिवर्सिटी ने अब मेसी के कमरे को म्यूजियम में बदलने का फैसला किया है। दरअसल, मेसी और अर्जेंटीना की जीत को हमेशा के लिए यादगार बनाने के तौर ऐसा कदम उठाया जा रहा हैं। अर्जेंटीना की टीम खिलाड़ियों की आजादी, निजता और आराम को ध्यान में रखते हुए कतर यूनिवर्सिटी हॉस्टल में रुकी थी। मेसी और अन्य खिलाड़ियों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यहां की तस्वीरें शेयर की हैं।
आपको बता दें, अर्जेंटीना के खिलाफ यह कप्तान लियोनेल मेसी का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। फाइनल में पहुंचने के बाद ही मेसी ने संन्यास का ऐलान किया था. मेसी ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में पहला गोल किया था और उन्होंने टीम को बराबर पर लाने के लिए फ्रांस के खिलाफ अतिरिक्त समय में भी एक गोल किया। मेसी ने पेनल्टी शूटआउट में पहला गोल भी किया। जिसके बाद मेसी ने फीफा विश्व ट्रॉफी जीतने के अपने सपने को पूरा करने के बाद अपनी टीम और परिवार के साथ जश्न मनाया। मेसी ने अपनी बीवी एंटोनेला रोक्कुजो (Antonella Roccuzzo) को विश्व कप ट्रॉफी भी लाकर सौंप दी.
जब उनके पति विश्व चैंपियन कप्तान बने तो वाइफ पत्नी एंटोनेला रोक्कुजो बेहद खुश नज़र आ रही थीं। उसकी खुशी और जज़्बातों का ठिकाना न रहा और वह मैदान में ही पूरी तरह से रोमांटिक हो गई। एंटोनेला रोक्कुजो ने सबके सामने अपने पति मेसी को गले लगाया और उनके गाल पर किस भी किया