नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी को ट्रोल किए जाने पर कड़ा जवाब दिया है। हाल ही में हसीन जहां और उनकी बेटी की होली खेलते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसके बाद कुछ कट्टरपंथियों ने उन्हें निशाना बनाया।

मौलाना के बयान पर हसीन जहां का पलटवार

होली खेलने के कारण एक मौलाना ने हसीन जहां की बेटी को निशाने पर लेते हुए इसे गलत करार दिया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हसीन जहां ने कहा, “जब लड़कियों के साथ अत्याचार होते हैं, उनका हलाला किया जाता है या उनके साथ रेप करके उन्हें छोड़ दिया जाता है, तब ये मौलाना कहाँ होते हैं?” उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी ने कोई गलत काम नहीं किया है।

हसीन जहां ने आगे कहा, “मैं अनपढ़ नहीं हूं। मेरे माता-पिता ने मुझे धर्म और संस्कारों की अच्छी शिक्षा दी है। हमारी संस्कृति में हर त्यौहार को मनाने की परंपरा है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।”

‘पुरुषों को छूट, महिलाओं पर सवाल क्यों?’

हसीन जहां ने यह भी सवाल उठाया कि होली खेलने पर केवल महिलाओं को ही निशाना क्यों बनाया जाता है। उन्होंने कहा, “अगर महिलाओं को होली खेलने की मनाही है, तो पुरुषों को भी इसकी अनुमति नहीं होनी चाहिए। इरफान पठान ने भी होली खेली थी, लेकिन किसी ने उन्हें कुछ नहीं कहा।”

मोहम्मद शमी पर लगाए आरोप

हसीन जहां ने इस दौरान मोहम्मद शमी पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शमी धार्मिक नियमों का पालन नहीं करते हैं। “मैंने कभी शमी को रोजा रखते नहीं देखा। जब खाने के लाले पड़े होते थे, तब मजबूरी में एक वक्त का खाना खाकर वे रोजा रख लेते थे। लेकिन असल में उन्होंने कभी रोजा नहीं रखा,” हसीन जहां ने कहा।

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का करारा जवाब

ट्रोलर्स को जवाब देते हुए हसीन जहां ने कहा कि धर्म का असली अर्थ समझने की जरूरत है। “महिलाओं के पहनावे और उनके त्यौहार मनाने पर सवाल उठाने वालों को अपनी सोच बदलनी चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि हर किसी को अपने धर्म और संस्कृति का पालन करने का हक है, और वह अपनी बेटी को भी यही सिखाएंगी. हसीन जहां के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग उनके समर्थन में खड़े हैं, तो कुछ अब भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Read Also: VIDEO: MS Dhoni का हेलीकॉप्टर शॉट देख फैंस हुए दीवाने, मथीशा पथिराना की यॉर्कर पर जड़ा गगनचुंबी छक्का!