नई दिल्ली : उर्विल पटेल ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया है. उर्विल पटेल ने कहा कि आईपीएल 2025 के दो दिन पहले खत्म ऑक्शन में नहीं चुने जाने के दु:ख को पीछे छोड़ कर उन्होंने बुधवार को अपना स्वाभाविक खेल खेला. पटेल ने इंदौर में बुधवार को त्रिपुरा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में केवल 28 गेंद पर धुआंधार शतक जड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे काम गेंदों पर शतक का नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया. इस आक्रामक बल्लेबाज को जेद्दा में हो रही नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला।
उर्विल टी20 प्रारूप में सबसे तेज सतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।यह रिकॉर्ड उर्विल से पहले पंत के नाम था जिन्होंने 2018 में इसी टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों पर शानदार शतक लगाया था। त्रिपुरा के खिलाफ 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उर्विल ने 35 गेंदों पर 12 छक्के और 7 चौके के चलते नाबाद 113 रन बनाए और टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई ।
उर्विल मेहसाणा से ताल्लुक रखते हैं. बड़ौदा टीम से 2018 में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने मुंबई के खिलाफ टी20 मैच से अच्छा प्रदर्शन किया था। उसी साल उन्हें लिस्ट ए क्रिकेट के लिए भी टीम में जगह मिली, लेकिन उर्विल को लिस्ट में डेब्यू करने में करीबन छह साल लग गए। पिछले साल उर्विल ने रणजी ट्रॉफी से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था।
Read Also- एडिलेड टेस्ट के पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, दूसरा मैच भी मिस कर सकता है ये खिलाड़ी
सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर में 29 रन…
मारुति सुजुकी ने भारत से निर्यात की शुरुआत 1986 में की थी। पहली बड़ी खेप…
भारत में हर राज्य में शराब की कीमतें अलग होती हैं और इसका मुख्य कारण…
यहां जानिए 2025 आईपीएल में खेलने वाली सभी 10 टीमों में हर एक टीम का…
ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल को लेकर…
बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर अनुराग कश्यप, जो अपनी बेबाक शैली और अनोखे विषयों वाली फिल्मों…