नई दिल्ली. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए वीजा जारी न करने को लेकर इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी (आईओसी) ने सख्त रुख अपनाया है. समिति ने भारत में वैश्विक खेल समारोह आयोजित करने की बातचीत को रद्द कर दिया है. इसके अलावा आईओसी ने पुरुष 25मी रैपिड फायर इवेंट का ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन स्टेटस भी हटा लिया है. पुलवामा में पिछले हफ्ते हुए फिदायीन आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत ने पाकिस्तानी शूटर्स को वीजा जारी करने से इनकार कर दिया था, जिसमें 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे.
आईओसी ने कहा कि वह भारत को भविष्य में तब तक कोई भी ओलिंपिक से जुड़े समारोह आयोजित करने नहीं देगा जब तक सरकार से लिखित में आश्वासन नहीं मिलता. आतंकी हमले के बाद दो पाकिस्तानी शूटर्स के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर सवालियानिशान खड़ा हो गया था.
आईओसी ने भारत को 16 के बजाय 14 ओलिंपिक कोटों के साथ आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप की मेजबानी करने की इजाजत दी है. स्विट्जरलैंड के लुसाने में गुरुवार को हुई कार्यकारी बोर्ड मीटिंग के बाद आईओसी ने कहा, ”समिति ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल कॉम्पिटिशन से ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन समारोह का दर्जा वापस ले लिया गया है, जिसमें दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भाग लेना था. यह कदम 61 देशों के 500 खिलाड़ियों के हित में लिया गया है, जो अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए पहले ही भारत में हैं.” बयान में कहा गया, ”आईओसी, आईएसएसएफ और इंडियन नेशनल ओलिंपिक कमिटी (NOC) की भारतीय अधिकारियों के साथ बैठक के बाद भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भारत में एंट्री पर कोई हल नहीं निकला.”
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…