Advertisement
  • होम
  • खेल
  • No Olympic Events in India: भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं दिया वीजा तो ओलिंपिक कमिटी ने लिया यह बड़ा फैसला

No Olympic Events in India: भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं दिया वीजा तो ओलिंपिक कमिटी ने लिया यह बड़ा फैसला

No Olympic Events in India: पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने शूटिंग स्पर्धा के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी ने सख्त रुख अपनाते हुए भारत में ओलिंपिक से जुड़ी प्रतियोगिताओं को आयोजित नहीं होने देने का फैसला किया है.

Advertisement
Olympic Events in india
  • February 22, 2019 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए वीजा जारी न करने को लेकर इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी (आईओसी) ने सख्त रुख अपनाया है. समिति ने भारत में वैश्विक खेल समारोह आयोजित करने की बातचीत को रद्द कर दिया है. इसके अलावा आईओसी ने पुरुष 25मी रैपिड फायर इवेंट का ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन स्टेटस भी हटा लिया है. पुलवामा में पिछले हफ्ते हुए फिदायीन आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत ने पाकिस्तानी शूटर्स को वीजा जारी करने से इनकार कर दिया था, जिसमें 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे.

आईओसी ने कहा कि वह भारत को भविष्य में तब तक कोई भी ओलिंपिक से जुड़े समारोह आयोजित करने नहीं देगा जब तक सरकार से लिखित में आश्वासन नहीं मिलता. आतंकी हमले के बाद दो पाकिस्तानी शूटर्स के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर सवालियानिशान खड़ा हो गया था.

आईओसी ने भारत को 16 के बजाय 14 ओलिंपिक कोटों के साथ आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप की मेजबानी करने की इजाजत दी है. स्विट्जरलैंड के लुसाने में गुरुवार को हुई कार्यकारी बोर्ड मीटिंग के बाद आईओसी ने कहा, ”समिति ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल कॉम्पिटिशन से ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन समारोह का दर्जा वापस ले लिया गया है, जिसमें दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भाग लेना था. यह कदम 61 देशों के 500 खिलाड़ियों के हित में लिया गया है, जो अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए पहले ही भारत में हैं.” बयान में कहा गया, ”आईओसी, आईएसएसएफ और इंडियन नेशनल ओलिंपिक कमिटी (NOC) की भारतीय अधिकारियों के साथ बैठक के बाद भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भारत में एंट्री पर कोई हल नहीं निकला.”

BCCI on India vs Pakistan World Cup 2019: विश्व कप 2019 में भारत-पाकिस्तान मैच पर बीसीसीआई ने बुलाई बैठक, आ सकता है बड़ा फैसला

Pakistan bans Hafiz Saeed Jamat-ud-Dawa: पुलवामा हमले के बाद भारत की कार्रवाई से डरा पाकिस्तान, हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा पर लगाया प्रतिबंध

Tags

Advertisement