नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा. दोनों देशों के खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे है. अगर पिछले 2 साल में भारतीय खिलाड़ियों के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो कुछ खास नहीं है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने […]
नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा. दोनों देशों के खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे है. अगर पिछले 2 साल में भारतीय खिलाड़ियों के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो कुछ खास नहीं है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.
पिछले 2 सालों की बात करे तो कोई भी भारतीय बल्लेबाज एक हजार रन नहीं बनाया है. भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने सबसे अधिक रन बनाए है. पुजारा ने पिछले 2 सालों में 887 रन बनाए हैं वहीं उनके बाद विराट कोहली 869 रन बनाए है. कप्तान रोहित शर्मा 700 रन बनाकर चौथे स्थान पर है. इस कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक रन सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बनाया हैं. ख्वाजा ने 1608 रन बनाए है वहीं दूसरे नंबर पर मार्नस लाबुशेन है जिन्होंने 1509 रन बनाए है. भारतीय स्पिनर अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे है, अश्विन ने पिछले 2 सालों में 61 विकेट लिए है. इनके अलावा जडेजा और शमी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नेट्स पर जमकर पसीना बहाया और कई बेहतरीन खिलाड़ियों को बोल्ड किया. ऐसा माना जाता है कि भारतीय टीम के बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों से थोड़ी परेशानी होती है. ऐसे में रोहित शर्मा की सेना के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सिरदर्द बन सकते है. मिचेल स्टार्क विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और एशेज के चलते आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया था. इसी के साथ तेज गेंदबाज हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस भी नेट्स पर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.
वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ी भी जमकर पसीना बहा रहे है. कोहली और कप्तान रोहित शर्मा नेट्स पर जमकर अभ्यास कर रहे है. इसी के साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव भी जमकर पसीना बहा रहे है. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 2 स्पिनरों के साथ उतर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार द ओवल की पिच पर स्पिनरों का फायदा मिल सकता है.
ओडिशा ट्रेन हादसे पर सोनिया गांधी की आई प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा ?