नितीश ने जब शतक लगाया तो टीम इंडिया मुश्किल में थी. शतक के बाद नीतीश के परिवार का रिएक्शन भी वायरल हुआ. नितीश के परिवार ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर से मुलाकात की.
नई दिल्ली: नितीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे दिन शतक लगाकर टीम इंडिया को संकट से उबारा था. नितीश ने जब शतक लगाया तो टीम इंडिया मुश्किल में थी. शतक के बाद नीतीश के परिवार का रिएक्शन भी वायरल हुआ. नितीश के परिवार ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर से मुलाकात की.
नितीश रेड्डी के परिवार की गावस्कर से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में नितीश के पिता मुत्याला रेड्डी महान खिलाड़ी गावस्कर का आशीर्वाद लेने के लिए उनके पैरों में गिरते नजर आ रहे हैं. इस दौरान नीतीश की मां और बहन भी मौजूद हैं. आशीर्वाद के बाद गावस्कर ने नितीश के पिता मुत्याला रेड्डी को गले लगाया. रेड्डी ने भारत की पहली पारी के दौरान 189 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 114 रन बनाए. रेड्डी की पारी की बदौलत टीम इंडिया 369 रन बनाने में सफल रही. रेड्डी का साथ देते हुए वॉशिंगटन सुंदर ने अर्धशतकीय पारी खेली.
Nitish Kumar Reddy’s family meeting the Great Sunil Gavaskar. [ABC Sport]
– Beautiful moments at MCG…!!! pic.twitter.com/DEFJpCRSWY
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 29, 2024
मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 228/9 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया ने 173 रन के स्कोर पर 9वां विकेट खो दिया था. इसके बाद नाथन लियोन और स्कॉट बोलंड ने टीम के लिए 55* (110 बॉल) रनों की साझेदारी की. दिन का खेल खत्म होने पर लियोन 41 रन और बोलैंड 10 रन बनाकर नाबाद लौटे. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पांचवें दिन मैच का नतीजा क्या निकलता है।
Also read…