नई दिल्ली: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दिल्ली के अरून जेटली स्टेडियम खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 86 रनों से हरा दिया है. इसके साथ टीम इंडिया ने खेली जा रही इस सीरीज में 2-0 से बढ़त ले ली है. दूसरे टी-20 मैच में भारत की तरफ से नितिश कुमार रेड्डी(Nitish Kumar Reddy)और रिंकू सिंह(Rinku Singh)दोनों ने शानदार पारी खेली. नितीश ने 74 तो वहीं रिंकू 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. बल्लेबाजी के साथ-साथ भारतीय टीम ने उतनी ही शानदार गेंदबाजी की और बांग्लादेश को महज 135 रनों पर ढेर कर दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम की अपने घर पर लगातार 7वीं जीत है.
दूसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को महज 135 रनों पर ढेर कर दिया . बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शांतो का फैसला सही साबित ही हो रहा था. लेकिन अचानक नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने इस मोमेंट से महज 48 गेंदों में 108 रन ठोक दिए. आखिरी में हार्दिक पांड्या ने 32 और रियान पराग के 6 गेंदों 15 रनों की बदौलत भारत का स्कोर 221 रनों तक जा पहुंचा.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 222 रन का लक्ष्य रखा. भारतीय टीम के तरफ से नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू ने भारतीय टीम को 221 रन विशालकाय लक्ष्य खड़ा कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत काफी खराब रही थी. बांग्लादेश का स्कोर 46/4 था . महमूदुल्लाह और मेहंदी हसन मिराज ने मिलाकर 38 रन जोड़े. महमूदुल्लाह ने 41 रन बनाए टीम की तरफ से उन्होंने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. उसके बाद बांग्लादेश के लगातार अन्तराल पर विकेट गिरते गए. बांग्लादेश 20 ओवरों में 135 रन पर ढेर हो गई और मैच बड़े अन्तर से हार गई.
भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में नितीश रेड्डी और वरूण चक्रवर्ति ने 2-2 विकेट हासिल किए. साथ ही अर्शदीप, अभीषेक शर्मा और वाशिंग्टन सुंदर, रियान पराग और मयंक यादव ने 1-1 विकेट लेकर बांदग्लादेश की बल्लेबाजी लाइनअप की कमर तोड़ दी.
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…