Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Nidhas Trophy Final: सुरेश रैना ने कहा, ‘मुझे पता था दिनेश कार्तिक का आखिरी हिट छक्का ही जाएगा’

Nidhas Trophy Final: सुरेश रैना ने कहा, ‘मुझे पता था दिनेश कार्तिक का आखिरी हिट छक्का ही जाएगा’

निदहास ट्रॉफी के फाइनल मैच में दिनेश कार्तिक की खेली गई अद्भुत पारी की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं. भारतीय टीम के टी-20 स्पेलशिस्ट बल्लेबाज ने सांसे रोक देने वाले इस मैच के बारे में कहा कि मुझे कार्तिक का आखिरी हिट देख के ही पता लग गया था कि गेंद छक्का ही जाएगा.

Advertisement
दिनेश कार्तिक
  • March 19, 2018 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलंबोः निदहास ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत ने बंग्लादेश की टीम को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया. मैच इतना रोमांचक हो गया था की अंतिम ओवर में तो मैच हाथ से छूटता हुआ नजर आ रहा था. लेकिन टीम के विकेट कीपर दिनेश कार्तिक ने अंतिम ओवरों में साहसिक प्रयास दिखा कर निदहास ट्रॉफी को भारत के नाम क इसी के साथ साथ दिनेश कार्तिक ने छक्के के साथ मैच जिताने वाले खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज कर दिया. दिनेश कार्तिक ने मात्र 8 गेंदों में 29 रन की नाबाद पारी खेली, इसमें कार्तिक के 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे.

भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना कल अपना खाता खोलने में असफल रहे, लेकिन दिनेश कार्तिक को आक्रामक अंदाज में खेलते देख अपनी भावनाएँ व्यक्त की. सुरेश रैना ने बताया की दिनेश कार्तिक ने गजब का खेल खेला जो की बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि ऐसे समय पर आपको हर गेंद पर चौका या छक्का लगाना होता है. रैना ने आगे कहा की ये काम मुश्किल तो था, लेकिन दिनेश कार्तिक ने ये कर दिखाया और भारत को निदहास ट्रॉफी में जीत दिलाई. रैना उनकी खेलने के अंदाज़ से बहुत प्रभावित हुए.

रैना ने मैच की आखिरी गेंद के बारे में भी कहा, “जब 1 गेंद पर 5 रन बाकी थे तब मैच हाथ से छूटता नजर आ रहा था और नजरें दिनेश पर टिकी हुई थी. स्टेडियम में बैठे सभी लोगों को लग रहा था की ये मैच अब सुपर ओवर तक जाएगा, लेकिन दिनेश कार्तिक ने जैसे ही शॉट खेला, वैसे ही मुझे लग गया था की ये छक्का जाएगा.” रैना ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा की पारी की भी तारीफ की क्योंकि रोहित ने दिनेश कार्तिक को आखरी ओवर के लिए बचा कर रखा था. सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने दिनेश कार्तिक की तारीफ की.

बांग्लादेश के इस गेंदबाज की रोहित शर्मा ने की धुलाई तो सुनील गावस्कर करने लगे नागिन डांस

दिनेश कार्तिक के जिस छक्के की हो रही पूरे भारत में तारीफ, उसे कप्तान रोहित शर्मा ही नहीं देख पाए

 

Tags

Advertisement