Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत से हार के बाद बोले बांग्लादेशी कप्तान महमूदुल्लाह, हमें अच्छी शुरुआत की जरूरत थी

भारत से हार के बाद बोले बांग्लादेशी कप्तान महमूदुल्लाह, हमें अच्छी शुरुआत की जरूरत थी

बांग्लादेश और भारतीय टीम के बीच बुधवार को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में पांचवां टी-20 मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 17 रन से मात देकर निदहास टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है.

Advertisement
बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह
  • March 15, 2018 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलंबो. बांग्लादेश और भारतीय टीम के बीच बुधवार को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में पांचवां टी-20 मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 17 रन से मात देकर निदहास टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 176 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 159 रन ही बना पाई और भारत ने यह मैच 17 रन से जीतकर ट्राई सीरीज के फाइनल में प्रवेश किया. अब श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 16 मार्च को होने वाले मैच में तय होगा कि भारत से खिताबी मुकाबले में कौन भिड़ेगा. बांग्लादेश की तरफ से मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए.

त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में हार झेलने के बाद बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने कहा है कि उनकी टीम को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी लेकन उनकी टीम को वो नहीं मिली. मैच के बाद महमूदुल्लाह ने कहा कि हमने कोशिश की लेकिन हमें बैटिंग में किसी और के साथ भी जरुरत थी. हमें अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन शुरुआती विकेट गिर जाने की वजह से लय बिगड़ गई जिसका हमे खामियाज भुगतना पड़ा. बांग्लादेशी कप्तान महमूदुल्लाह ने कहा है कि अगर हम 10 रन कम देते तो हम जीत सकते थे. गेंदबाजी में हमारी कोशिश यॉर्कर डालने की थी, लेकिन हमें ऐसा कर पाने में सफल नहीं रहे. उन्होंने कहा कि हम श्रीलंका के खिलाफ हम वापसी की कोशिश करेंगे.

भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस खास अंदाज में तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

40 साल की उम्र में वसीम जाफर गेंदबाजों पर बरपा रहे कहर, ठोका 53वां शतक

https://youtu.be/C1lBNpu3-50

Tags

Advertisement