Advertisement
  • होम
  • खेल
  • युवराज सिंह और रोहित शर्मा के बाद सुरेश रैना बने पचास छक्के जड़ने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी

युवराज सिंह और रोहित शर्मा के बाद सुरेश रैना बने पचास छक्के जड़ने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया में लगभग एक साल बाद वापसी कर रह रहे सुरेश रैना के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. हालांकि वो निदहास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए थे.

Advertisement
  • March 9, 2018 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलंबो: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया में लगभग एक साल बाद वापसी कर रह रहे सुरेश रैना के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. हालांकि वो निदहास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए थे. पहले टी-20 मैच में रैना मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उनके बल्ले से जमकर रन बरसे. रैना ने बांग्लादेश के खिलाफ 27 गेंदों पर 28 रनों की शानदार पारी खेली. भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. भारत ने जल्दी-जल्दी 2 विकेट खो दिए थे. रैना ने दूसरे टी-20 मैच में शिखर धवन के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की. और भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. जिस समय सुरेश रैना 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे उस वक्त तक भारतीय टीम जीत से मात्र 32 रन दूर थी. सुरेश रैना ने इस पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया.

सुरेश रैना ने बांग्लादेश के खिलाफ जैसे ही छक्का जमाया, इसके साथ ही वो अंतरराष्ट्रीय टी-20 में पचास छक्के जड़ने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए. बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया से फिलहाल बाहर चल रहे युवराज सिंह और निदहास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ये कीर्तिमान अपने नाम कर चुके हैं. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह इंटरनेशनल टी-20 में छक्कों का अर्धशतक पूरा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे. इसके बाद रोहित शर्मा ने ये खास उपलब्धि अपने नाम की थी. अंतरराष्ट्रीय टी-20 में युवराज के नाम 74 और रोहित शर्मा के नाम 69 छक्के दर्ज हैं. रैना ने ये उपलब्धि करियर के 70वें मैच में हासिल की है. अंतरराष्ट्रीय टी-20 में छक्कों का अर्धशतक जड़ने वाले सुरेश रैना दुनिया के 21वें खिलाड़ी बन गए हैं. भारत के खिलाफ निदहास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला में खेले गए अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

हार के बाद बोले बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह, कहा- हमें 30 रन अधिक बनाने चाहिए थे

VIDEO: विराट कोहली का नया डांस स्टेप्स Swagpack moves, शिखर धवन को दिया ओपन चैलेंज

https://youtu.be/C1lBNpu3-50

Tags

Advertisement