कोलंबो. भारतीय टीम सोमवार को कोलंबो में निदाहास त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में अपने तीसरे मैच में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ हर हालत में जीत दर्ज करना चाहेगी. भारतीय टीम की नजर मेजबान श्रीलंकाई टीम से पहले मैच में मिली शिकस्त का बदला चुकता करने के साथ फाइनल में जगह पक्की करने पर होगी. भारत की दूसरे दर्जे की टीम के लिए इस टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि उन्हें पहले मैच में मेजबानों से पांच विकेट की पराजय झेलनी पड़ी थी. लेकिन रोहित की अगुआई वाली टीम ने अगले मैच में शानदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को छह विकेट से मात दी.
वहीं, श्रीलंका को पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी जिससे वह फाइनल में स्थान पक्का करने से चूक गया. सोमवार को होने वाले मैच में अब दोनों ही टीमों के पास फाइनल में जगह पक्की करने का बराबरी का मौका है. सभी ने दो मैचों में से एक-एक मैच जीते हैं. लेकिन श्रीलंकाई टीम नेट रन रेट में भारत और बांग्लादेश से आगे शीर्ष पर है. लेकिन सोमवार की जीत श्रीलंका को हटाकर भारत को शीर्ष पर पहुंचा देगी.
भारत को शुरुआती मैच में की गई गलतियों को सुधार करने का मौका प्रदान करेगा. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में लगातार दो अर्धशतक जड़े हैं. श्रीलंका के खिलाफ सलामी बल्लेबाज ने 49 गेंद में 90 रन बनाए और इसके बाद 43 गेंद में 55 रन की पारी से भारत ने दूसरे मैच में बांग्लादेश को आसानी से शिकस्त दी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धवन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन प्रोटियाज के खिलाफ सीमित ओवर के शुरू में उन्होंने फॉर्म हासिल कर ली. जिसके बाद से उन्होंने अंतिम पांच टी-20 में 55, 90, 47, 24 और 72 रन बनाए.
वहीं, श्रीलंकाई टीम शनिवार रात बांग्लादेश से मिली पांच विकेट से उबर रही है. बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम की 35 गेंद में 72 रन की पारी से 215 रन के लक्ष्य को पांच विकेट गंवाकर 19.4 ओवर में हासिल कर लिया. बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों के खिलाफ शानदार खेल दिखाया जिससे मेजबान टीम सुधार करने की उम्मीद करेगी. वहीं बल्लेबाजी में कुसल मेंडिस और कुसल परेरा शानदार फॉर्म में हैं जिससे भारतीय गेंदबाजों को सतर्क रहना होगा. विशेषकर परेरा के खिलाफ, जिन्होंने अभी तक दो मैचों में 66 और 74 रन बनाए हैं, जबकि मेंडिस ने शनिवार को 57 रन जुटाए.
विराट कोहली को किस करते हुए सामने आई पत्नी अनुष्का शर्मा की फोटो, लोग बोले ये क्या Ch*** है
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलीं मोहम्मद शमी की पत्नी, कहा- उसने मुझे टॉर्चर किया
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…