नई दिल्ली: श्रीलंका में आगामी टी-20 ट्रॉफी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा उठाने वाले जयदेव उनादकट इस महत्वपूर्ण अवसर का पूरा फायदा उठाकर अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप की टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं. जयदेव उनादकट ने 24 जुलाई 2013 में जिंबाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम में अपने वनडे करियर का आगाज किया था. जयदेव ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी वनडे मैच कोची में नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. अब जयदेव उनादकट की निगाहें टी-20 वर्ल्ड कप और अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप पर टिकी हैं.
भारतीय तेज गेंदबाज उनादकट ने कहा है कि मैं ऐसा सोचता हूं कि यह आने वाले बड़े टूर्नामेंट की तैयारी है. इससे टी-20 विश्व कप की और वनडे विश्व कप की तैयारी में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि जैसा कि मैंने कहा यह टीम में जगह बनाने के बारे में और ग्राउंड पर अच्छा प्रदर्शन करने की बात है. उन्होंने कहा कि अब टीम प्रबंधन को भी मुझ पर भरोसा है. उनादकट के अनुसार श्रीलंका के खिलाफ उनकी रणनीति वैसी ही रहेगी जैसी पिछली घरेलू सीरीज में थी. उन्होंने कहा है कि पक्के तौर पर यह हमारे लिए फायदेमंद होगा. भारतीय तेज गेंदबाज उनादकट ने कहा कि हमें उनके मजबूत पक्षों के बारे है पता है. पिछली बार हम उनसे टी-20 में भिड़े थे, और इस बार भी हम टी-20 मैच ही खेलेंगे. जयदेव के मुताबिक बल्लेबाजों के खिलाफ हमें रणनीति बनाने में फायदा होगा. उन्होंने कहा कि कुछ नए खिलाड़ी आए हैं हम उनके लिए भी रणनीति बनाएंगे.
VIDEO: एक और कलंक से बचे सीन एबोट, लोगों के जहन में ताजा हुई फिलिप ह्यूज की मौत
Video: साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने किया करिश्मा, ली शानदार हैट्रिक
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…