नई दिल्ली: श्रीलंका में आगामी टी-20 ट्रॉफी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा उठाने वाले जयदेव उनादकट इस महत्वपूर्ण अवसर का पूरा फायदा उठाकर अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप की टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं. जयदेव उनादकट ने 24 जुलाई 2013 में जिंबाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम में अपने वनडे करियर का आगाज किया था. जयदेव ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी वनडे मैच कोची में नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. अब जयदेव उनादकट की निगाहें टी-20 वर्ल्ड कप और अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप पर टिकी हैं.
भारतीय तेज गेंदबाज उनादकट ने कहा है कि मैं ऐसा सोचता हूं कि यह आने वाले बड़े टूर्नामेंट की तैयारी है. इससे टी-20 विश्व कप की और वनडे विश्व कप की तैयारी में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि जैसा कि मैंने कहा यह टीम में जगह बनाने के बारे में और ग्राउंड पर अच्छा प्रदर्शन करने की बात है. उन्होंने कहा कि अब टीम प्रबंधन को भी मुझ पर भरोसा है. उनादकट के अनुसार श्रीलंका के खिलाफ उनकी रणनीति वैसी ही रहेगी जैसी पिछली घरेलू सीरीज में थी. उन्होंने कहा है कि पक्के तौर पर यह हमारे लिए फायदेमंद होगा. भारतीय तेज गेंदबाज उनादकट ने कहा कि हमें उनके मजबूत पक्षों के बारे है पता है. पिछली बार हम उनसे टी-20 में भिड़े थे, और इस बार भी हम टी-20 मैच ही खेलेंगे. जयदेव के मुताबिक बल्लेबाजों के खिलाफ हमें रणनीति बनाने में फायदा होगा. उन्होंने कहा कि कुछ नए खिलाड़ी आए हैं हम उनके लिए भी रणनीति बनाएंगे.
VIDEO: एक और कलंक से बचे सीन एबोट, लोगों के जहन में ताजा हुई फिलिप ह्यूज की मौत
Video: साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने किया करिश्मा, ली शानदार हैट्रिक
जीवन में बदलाव और खुशियों का संयोग तभी होता है जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल स्थिति में…
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…