कोलंबो. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर निदाहास ट्रॉफी अपने नाम कर ली है, लेकिन भारत के सामने काफी कमजोर मानी जा रही बांग्लादेश ने एक समय भारत के हाथ से लगभग मैच छिन ही लिया था, लेकिन दिनेश कार्तिक की 8 गेंदों पर खेली गई उस पारी ने बांग्लादेश के हाथों से जीत छिनकर भारत की झोली में डाल दिया. खासतौर पर अंतिम गेंद पर कार्तिक के बल्ले से निकले वह लंबे छक्का बाउंड्री क्रॉस करते ही विजयी छक्का बन गया. कार्तिक की तारीफ तो होनी ही चाहिए लेकिन एक गेंदबाज जिसने शानदार कैच पकड़ कर बांग्लादेश के सबसे खतरनाक बल्लेबाज को पवेलियन लौटाया उसकी भी प्रशंसा होनी चाहिए. वह फील्डर है शार्दुल ठाकुर
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर निदाहास ट्रॉफी अपने नाम कर ली है, लेकिन भारत के सामने काफी कमजोर मानी जा रही बांग्लादेश ने एक समय भारत के हाथ से लगभग मैच छिन ही लिया था, लेकिन दिनेश कार्तिक की 8 गेंदों पर खेली गई उस पारी ने बांग्लादेश के हाथों से जीत छिनकर भारत की झोली में डाल दिया. खासतौर पर अंतिम गेंद पर कार्तिक के बल्ले से निकले वह लंबे छक्का बाउंड्री क्रॉस करते ही विजयी छक्का बन गया. कार्तिक की तारीफ तो होनी ही चाहिए लेकिन एक गेंदबाज जिसने शानदार कैच पकड़ कर बांग्लादेश के सबसे खतरनाक बल्लेबाज को पवेलियन लौटाया उसकी भी प्रशंसा होनी चाहिए. वह फील्डर है शर्दुल ठाकुर
एक विकेट खोने के बाद बांग्लादेश डिफेंसिव मोड में आ गई थी. 4 ओवर के बाद 27 रन पर एक विकेट था. जिसके बाद युजवेंद्र चहल गेंदबाजी करने आए. तमीत इकबाल ने छक्का मारने के लिए बल्ला घुमाया. बाउंड्री पर खड़े शार्दुल ठाकुर ने हवा में शानदार कैच पकड़ा. हालांकि शर्दुल गेंदबाजी में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए खासकर उनका और पारी का 20 ओवर उनके लिए भंयकर साबित हुए, उस ओवर में बांग्लादेश के पुछल्ले गेंदबाज मेहदी हसन ने 18 रन बटोर अपने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया
Video: फाइनल मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम ने थामा श्रीलंकाई झंडा, लोगों ने कहा ‘वाह’
निदाहास ट्रॉफी के फाइनल मैच से पहले दिनेश कार्तिक ने कही थी ‘मन की बात’, लगातार मौका ना मिलने की बताई वजहच
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…