India vs Bangladesh Nidahas Trophy Final Preview: रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी पूरे भारत को राहत की खबर दे रही है. पूरे टूर्नामेंट में फेल होने के बाद उन्होंने आखिरकार बांग्लादेश के खिलाफ 89 रन की पारी खेली. दिनेश कार्तिक भी लगातार रन बना रहे है जिसका मतलब साफ है कि रिषभ पंत फिर बाहर ही बैठेंगे
कोलंबो. भारतीय टीम निदहास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 क्रिकेट शृंखला में रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा ट्रॉफी पर कब्जा करने पर होगा. बांग्लादेश ने सभी को चौकाते हुए फाइनल में जगह बनाई. इस टूर्नामेंट में बांग्ला शेरो ने मेजबान श्रीलंका को 2 बार मात दी हालांकि भारत के खिलाफ उसकी अब तक एक ना चली और दोनों ही मुकाबलों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी.
भारत के लिये यह टूर्नामेंट अनुभवी खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में युवाओं को मौका देने का जरिया था लेकिन टूर्नामेंट में जिस तरह सभी टीम खेले उससे अब तक ऐसा करना मुमकिन नहीं हो पाया. ऐसे में दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को भेजने के कोई मायने नहीं रह जायेंगे जो एक भी मैच नहीं खेल सके हालांकि रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी पूरे भारत को राहत की खबर दे रही है. पूरे टूर्नामेंट में फेल होने के बाद उन्होंने आखिरकार बांग्लादेश के खिलाफ 89 रन की पारी खेली. दिनेश कार्तिक भी लगातार रन बना रहे है जिसका मतलब साफ है कि रिषभ पंत फिर बाहर ही बैठेंगे. केएल राहुल को कम मौके मिले लेकिन जितने भी मिले उसे वह भुनाने में असफल रहे.
इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों से ज्यादा चुनौती गेंदबाजों के सामने होगी जिन्हें बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना होगा. भारत ने उन्हें दोनों हुए मैचों में कम स्कोर पर रोका लेकिन ये भी मानना पड़ेगा कि बांग्लादेश के लगभग सभी बल्लेबाज फॉर्म में है. ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और शर्दुल ठाकुर ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है फाइनल में भी वह ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे.
टीमें इस प्रकार :
भारत :रोहित शर्मा ( कप्तान ), शिखर धवन, केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक , दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, रिषभ पंत.
बांग्लादेश :महमूदुल्लाह ( कप्तान ), तामिम इकबाल, सौम्या सरकार, इमरूल कायेस, मुशफिकर रहीम, शब्बीर रहमान, मुस्ताफिजूर रहमान, रूबेल हुसैन, तसकीन अहमद, अबु हैदर, अबु जायेद, आरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, नूरुल हसन, मेहदी हसन, लिटन दास.
श्रीलंका के खिलाफ हुए बवाल के बाद बोले बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन, भविष्य में रहूंगा शांत
SLvBAN: बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने जीत के नशे में खोया होश, ड्रेसिंग रूम में की तोड़फोड़!