Advertisement
  • होम
  • खेल
  • निदहास ट्रॉफी: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में चला शिखर धवन का बल्ला, ठोका करियर का 5वां अर्धशतक

निदहास ट्रॉफी: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में चला शिखर धवन का बल्ला, ठोका करियर का 5वां अर्धशतक

गब्बर ने ना केवल शानदार अर्धशतक लगाया बल्कि अपनी टीम को मुसीबत से भी बाहर निकाला. एक वक्त टीम इंडिया 3 ओवर में 10 रन पर 2 विकेट खो चुकी थी. इसके बाद गब्बर ने ऐसी दहाड़ लगाई कि श्रीलंका का कोई गेंदबाज इससे नहीं बच पाया.

Advertisement
  • March 6, 2018 8:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलंबो. साउथ अफ्रीका की जमीन पर रनों का अंबार लगाने के बाद श्रीलंका की धरती पर भी टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन अपनी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं. निदहास ट्रॉफी में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया के गब्बर ने ना केवल शानदार अर्धशतक लगाया बल्कि अपनी टीम को मुसीबत से भी बाहर निकाला. शिखर धवन ने 90 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और छक्के लगाए

एक वक्त टीम इंडिया 3 ओवर में 10 रन पर 2 विकेट खो चुकी थी. इसके बाद गब्बर ने ऐसी दहाड़ लगाई कि श्रीलंका का कोई गेंदबाज इससे नहीं बच पाया. शिखर धवन ने 29 गेंद पर अपने करियर का पांचवा अर्धशतक पूरा किया. इस अर्धशतक में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. शिखर ने हर गेंदबाज के खिलाफ प्रहार किया और बड़े स्कोर की नींव रखी. उन्होंने मनीष पांडे के साथ 95 रन की साझेदारी की.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया है. टीम इंडिया की तरफ से विजय शंकर टी-20 में अपना डेब्यू कर रहे हैं. विजय शंकर टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले भारत के 73वें खिलाड़ी हैं. विजय शंकर को भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कैप दी. भारत ने दो विकेटकीपरों दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में रखा है. कार्तिक विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. इस ट्राई सीरीज में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा ले रही हैं.
India Vs Sri Lanka, 1st T20 Match Live Cricket Score: भारत को चौथा झटका, शिखर धवन 90 रन बनाकर आउट
ICC Rankings: विराट कोहली दूसरे और चेतेश्वर पुजारा छठवें स्थान पर बरकरार, आर अश्विन को बड़ा नुकसान

 

 

 

Tags

Advertisement