Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Nidahas Trophy 2018, Final: ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

Nidahas Trophy 2018, Final: ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया निदहास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 क्रिकेट सीरीज में रविवार को जब बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा ट्रॉफी पर कब्जा जमाने पर होगा. बांग्लादेश ने शुक्रवार को खेले गए निर्णायक मैच में श्रीलंका को 2 विकेट से मात देते हुए फाइनल मैच में अपनी जगह पक्की की है.

Advertisement
भारतीय टीम
  • March 17, 2018 7:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलंबो. टीम इंडिया निदहास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 क्रिकेट सीरीज में रविवार को जब बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा ट्रॉफी पर कब्जा जमाने पर होगा. बांग्लादेश ने शुक्रवार को खेले गए निर्णायक मैच में श्रीलंका को 2 विकेट से मात देते हुए फाइनल मैच में अपनी जगह पक्की की है. हालांकि भारत के खिलाफ उसकी अब तक एक ना चली और दोनों ही मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. भले ही भारत खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, लेकिन बांग्लादेश टीम को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है. बांग्लादेश ने मेजबान श्रीलंका के साथ खेले अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है. ऐसे में भारतीय टीम बांग्लादेश को कमजोर आंकडने की गलती नहीं करेगी. रोहित शर्मा भली भांति जानते हैं कि बांग्लादेश की टीम कभी भी मैच पलट सकती है.

रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी पूरे भारत को राहत की खबर दे रही है. पूरे टूर्नामेंट में फेल होने के बाद उन्होंने आखिरकार बांग्लादेश के खिलाफ 89 रन की शानदार पारी खेली. दिनेश कार्तिक भी लगातार रन बना रहे है जिसका मतलब साफ है कि रिषभ पंत फिर बाहर ही बैठेंगे. केएल राहुल को कम मौके मिले लेकिन जितने भी मिले उसे वह भुनाने में असफल रहे. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों से ज्यादा चुनौती गेंदबाजों के सामने होगी जिन्हें बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना होगा. भारत ने उन्हें दोनों हुए मैचों में कम स्कोर पर रोका लेकिन ये भी मानना पड़ेगा कि बांग्लादेश के लगभग सभी बल्लेबाज फॉर्म में है. ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और शर्दुल ठाकुर ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है फाइनल में भी वह ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे.

फाइनल मुकाबले में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट/ मोहम्मद सिराज, लोकेश राहुल/ ऋषभ पंत , वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, विजय शंकर.

Nidhas Trophy 2018: शाकिब अल हसन और नुरुल पर ICC ने लगाया जुर्माना, मिली ये सजा

PHOTOS: पाकिस्तान के इन क्रिकेटर्स की खूबसूरत बीवियों के आगे फेल हैं मॉडल्स

https://youtu.be/C1lBNpu3-50

Tags

Advertisement