कोलंबो. टीम इंडिया निदहास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 क्रिकेट सीरीज में रविवार को जब बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा ट्रॉफी पर कब्जा जमाने पर होगा. बांग्लादेश ने शुक्रवार को खेले गए निर्णायक मैच में श्रीलंका को 2 विकेट से मात देते हुए फाइनल मैच में अपनी जगह पक्की की है. हालांकि भारत के खिलाफ उसकी अब तक एक ना चली और दोनों ही मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. भले ही भारत खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, लेकिन बांग्लादेश टीम को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है. बांग्लादेश ने मेजबान श्रीलंका के साथ खेले अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है. ऐसे में भारतीय टीम बांग्लादेश को कमजोर आंकडने की गलती नहीं करेगी. रोहित शर्मा भली भांति जानते हैं कि बांग्लादेश की टीम कभी भी मैच पलट सकती है.
फाइनल मैच से पहले भारत के विकेटकीपर दिनेश बल्लेबाज कार्तिक ने कहा है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. वे अपनी जिद के जाने जाते हैं. वे बहुत मेहनत करते हैं. उन्होंने सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है. फाइनल मैच में हार-जीत के बारे में दिनेश कार्तिक ने कहा कि जब आप बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करते हैं तो लोग उसकी अधिक तारीफ नहीं करते लेकिन जब भारत बांग्लादेश से हार जाती है तो हमें निशाने पर लिया जाता है. वैसे फाइनल मैच में हमारी कोशिश बेहतर प्रदर्शन करने की होगी. दिनेश कार्तिक ने कहा कि लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता. मैं विकेट के बारे में बहुत अधिक नहीं जानता हूं लेकिन अगर कल के मैच में ओस गिरेगी तो बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए काफी आसान हो जाएगा. यदि कल मैच में ओस नहीं गिरेगी तो यह काफी कड़ा मुकाबला होगा. यदि विकेट में टर्न होगा तो काफी चुनौती मिलेगी. गेंदबाजी करने वाली टीम के पास जीतने का बेहतर मौका होता है.
Nidahas Trophy 2018, Final: ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
VIDEO: ये हैं IPL इतिहास के पांच बेहतरीन रन आउट, देख आप रह जाएंगे भौचक्के
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…