कोलंबो. टीम इंडिया निदहास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 क्रिकेट सीरीज में रविवार को जब बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा ट्रॉफी पर कब्जा जमाने पर होगा. बांग्लादेश ने शुक्रवार को खेले गए निर्णायक मैच में श्रीलंका को 2 विकेट से मात देते हुए फाइनल मैच में अपनी जगह पक्की की है. हालांकि भारत के खिलाफ उसकी अब तक एक ना चली और दोनों ही मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. भले ही भारत खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, लेकिन बांग्लादेश टीम को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है. बांग्लादेश ने मेजबान श्रीलंका के साथ खेले अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है. ऐसे में भारतीय टीम बांग्लादेश को कमजोर आंकडने की गलती नहीं करेगी. रोहित शर्मा भली भांति जानते हैं कि बांग्लादेश की टीम कभी भी मैच पलट सकती है.
फाइनल मैच से पहले भारत के विकेटकीपर दिनेश बल्लेबाज कार्तिक ने कहा है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. वे अपनी जिद के जाने जाते हैं. वे बहुत मेहनत करते हैं. उन्होंने सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है. फाइनल मैच में हार-जीत के बारे में दिनेश कार्तिक ने कहा कि जब आप बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करते हैं तो लोग उसकी अधिक तारीफ नहीं करते लेकिन जब भारत बांग्लादेश से हार जाती है तो हमें निशाने पर लिया जाता है. वैसे फाइनल मैच में हमारी कोशिश बेहतर प्रदर्शन करने की होगी. दिनेश कार्तिक ने कहा कि लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता. मैं विकेट के बारे में बहुत अधिक नहीं जानता हूं लेकिन अगर कल के मैच में ओस गिरेगी तो बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए काफी आसान हो जाएगा. यदि कल मैच में ओस नहीं गिरेगी तो यह काफी कड़ा मुकाबला होगा. यदि विकेट में टर्न होगा तो काफी चुनौती मिलेगी. गेंदबाजी करने वाली टीम के पास जीतने का बेहतर मौका होता है.
Nidahas Trophy 2018, Final: ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
VIDEO: ये हैं IPL इतिहास के पांच बेहतरीन रन आउट, देख आप रह जाएंगे भौचक्के
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…