Advertisement
  • होम
  • खेल
  • चैंपियंस लीग: स्टार फुटबॉलर नेमार हुए चोटिल, रियल मैड्रिड के खिलाफ खेलना संदिग्ध

चैंपियंस लीग: स्टार फुटबॉलर नेमार हुए चोटिल, रियल मैड्रिड के खिलाफ खेलना संदिग्ध

ब्राजील के स्टाार स्ट्राकइकर और पेरिस सेंट जर्मन के प्लेयर नेमार के टखने और पैर में चोट के चलते उनका रीयल मैड्रिड के खिलाफ चैंपियंस लीग मैच में खेलना संदिग्ध हो गया है. बता दें कि स्टार खिलाड़ी नेमार को रविवार को मार्सेले के खिलाफ हुए मैच के दौरान स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था. पेरिस सेंट जर्मन ने फ्रांसीसी फुटबॉल लीग (लीग वन) के खिताब की तरफ शानदार कदम बढ़ाते हुए रविवार को अपने प्रतिद्वंद्वी मार्सेली पर 3-0 की शानदार जीत दर्ज की.

Advertisement
नेमार
  • February 27, 2018 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पेरिस: ब्राजील के स्टाार स्ट्राकइकर और पेरिस सेंट जर्मन के प्लेयर नेमार के टखने और पैर में चोट के चलते उनका रीयल मैड्रिड के खिलाफ चैंपियंस लीग मैच में खेलना संदिग्ध हो गया है. बता दें कि स्टार खिलाड़ी नेमार को रविवार को मार्सेले के खिलाफ हुए मैच के दौरान स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था. पेरिस सेंट जर्मन ने फ्रांसीसी फुटबॉल लीग (लीग वन) के खिताब की तरफ शानदार कदम बढ़ाते हुए रविवार को अपने प्रतिद्वंद्वी मार्सेली पर 3-0 की शानदार जीत दर्ज की.

पीएसजी की इस जीत का फीका पड़ गया है क्योंकि नेमार के चोटिल होने के कारण टीम थोड़ी परेशानी महसूस कर रही है. खेल के अंतिम क्षणों में नेमार का टखना अचानक मुड़ गया और वह जमीन पर गिर गए. सबसे ज्यादा परेशानी की बात ये रही कि उन्हें मैदान से बाहर स्ट्रेचर पर ले जाया गया. इसके साथ ही पीएसजी को भी काफी परेशानी हुई क्योंकिउन्हें मुकाबले को यहां से दस खिलाडि़यों के साथ ही खेलना पड़ा. उनके कोच उनाइ इमेरी पहले ही मैच में तीन बदलाव कर चुके थे. अब नेमार का रीयल मैड्रिड के खिलाफ चैंपियंस लीग में 6 मार्च को होने वाले आखिरी 16 के मुकाबले में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. पीएसजी की टीम को स्पेन में पहले चरण में 1-3 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अब साथ ही नेमार की चोट से उन्हें बड़ा झटका लगा है. पीएसजी ने हालांकि यह नहीं बताया है कि यह 26 वर्षीय खिलाड़ी कितने समय तक फिलहाल टीम से बाहर रहेगा.

https://twitter.com/fuboTVsoccer/status/967877697153183744

IPL 2018: वीरेंद्र सहवाग ने खोला राज बोले, रविचंद्रन अश्विन को इस कारण बनाया किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान

सौरव गांगुली बोले, विराट की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कर सकती है शानदार प्रदर्शन

Tags

Advertisement