नई दिल्ली. Cricket upadate वनडे वर्ल्ड कप का रोमांच अब बढ़ने जा रहा है, आईसीसी ने इसे लेकर एक अहम फैसला किया है. इस फैसले से सभी खेलप्रेमियों को अब मैच देखने में ज़्यादा रोमांच और सस्पेंस मिलेगा। 2027 में होने वाले वर्ल्डकप मुकाबले में अब 10 की जगह 14 टीमें मैदान में उतरेंगी। टॉप-10 […]
नई दिल्ली. Cricket upadate वनडे वर्ल्ड कप का रोमांच अब बढ़ने जा रहा है, आईसीसी ने इसे लेकर एक अहम फैसला किया है. इस फैसले से सभी खेलप्रेमियों को अब मैच देखने में ज़्यादा रोमांच और सस्पेंस मिलेगा। 2027 में होने वाले वर्ल्डकप मुकाबले में अब 10 की जगह 14 टीमें मैदान में उतरेंगी। टॉप-10 टीमें रैंकिंग के आधार पर क्वालिफाई करेंगी जबकि 4 अन्य टीमें क्वालिफायर के आधार पर टूर्नामेंट में प्रवेश पा सकेंगी. 2023 में होने जा रहे वर्ल्डकप में केवल 10 टीमें ही प्रतिभाग करेंगी, जिसके लिए वनडे सुपर लीग खेली जा रही है.
आईसीसी बोर्ड ने 2027 के लिए 14 टीमों की मंजूरी दे दी हैं. 2023 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने 13 टीमों के बीच सुपर लीग की शुरुआत की है. इसमें 12 पूर्ण सदस्यों के अलावा नीदरलैंड्स को मौका दिया गया है. आपको बता दें हर टीम को कुल 8 सीरीज खेलनी हैं, जिसमें 4 घरलू और 4 विदेश में होने है. लेकिन यह फैसला 2027 के मैच के लिए मान्य नहीं होगा, इस नियम को 2023 के बाद खत्म कर दिया जाएगा।
तीन देशो में खेला जाएगा टूर्नामेंट
हालही में ICC से साल 2024 से लेकर 2031 तक ICC टूर्नामेंट के शेड्यूल जारी किया था. शेड्यूल के अनुसार साल 2027 में आयोजित होने वाला वर्ल्डकप का मुकाबला तीनो देशो में आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिम्बाब्वे, नामीबिया और साउथ अफ्रीका को संयुक्त रूप से से जिम्मेदारी दी गई हैं. ICC यह फैसला इसलिए लिया है, ताकि छोटे देशों के फैंस भी इस बड़े ICC इवेंट का लुप्त ले सके.
ICC का 2023 का वर्ल्डकप भारत में खेला जाना है. बीसीसीआई (BCCI) को इसके अलावा तीन अन्य बड़े इवेंट्स की भी जिम्मेदारी मिली है. इसमें 2026 का टी20 वर्ल्ड कप, 2029 की चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 का वनडे वर्ल्ड कप शामिल है.