ODI Cricket: नई दिल्ली। वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर लगातार क्रिकेट विशेषज्ञ अपनी चिंता जाहिर कर रहे है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने आशंका जताई है कि आने वाले वक्त में वनडे क्रिकेट खत्म हो जाएगा। लेकिन इस बारें में न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड की राय बिल्कुल अलग है। गैरी […]
नई दिल्ली। वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर लगातार क्रिकेट विशेषज्ञ अपनी चिंता जाहिर कर रहे है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने आशंका जताई है कि आने वाले वक्त में वनडे क्रिकेट खत्म हो जाएगा। लेकिन इस बारें में न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड की राय बिल्कुल अलग है। गैरी स्टीड का कहना है कि अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप से ओडीआई (ODI) फॉर्मेट को काफी बढ़ावा मिलेगा।
कोच गैरी स्टीड ने आगे कहा कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर अभी भी एक दिवसीय प्रारूप ही पसंद है। मुझे लगता है कि ये टेस्ट मैच क्रिकेट और टी20 का एक बड़ा मिश्रण है। जहां आपको कुछ कठिन दौरों को भी खत्म करना पड़ता है और टी20 क्रिकेट का उत्साह भी देखने को मिलता है। कोच ने कहा कि टी20 क्रिकेट के कौशल ने एकदिवसीय मैचों के स्कोरिंग को फिर से एक और स्तर पर पहुंचा दिया है।
गैरी स्टीड ने कहा कि न्यूजीलैंड टीम वनडे क्रिकेट में काफी सफल रही है। हम साल 2015 और 2019 के विश्व कप में फाइनल तक पहुंचे हैं। इसके साथ ही उन्होंने आने वाले दिनों में अपनी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद भी जताई।
बता दें कि पिछले दिनों ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा और भारत के धाकड़ बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा सहित कई क्रिकेटरों ने दुनिया भर में बढ़ती टी20 लीग के साथ वनडे क्रिकेट के भविष्य पर भी सवाल उठाया था।
गौरतलब है कि अगला वनडे विश्व कप साल 2023 के नवंबर महीने में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा। भारत ने इससे पहले साल 2011 में हुए 50 ओवर वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। जिसमें वो विजेता बनी थी।