SRI vs NZ: एशियाई चैंपियन के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती, जानिए कैसा है सिडनी का मौसम और पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली। आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा, एशिया कप 2022 की चैंपियन टीम श्रीलंका के लिए टी-20 वर्ल्ड का टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा, हालांकि आज के मुकाबले को जीत कर श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी। ऐसे में सिडनी में मौसम और पिच रिपोर्ट और भी महत्वपूर्ण साबित होगा।

मुश्किल में एशियाई चैंपियन

हाल ही एशिया कप 2022 को जीतने वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के लिए टी-20 वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रहा। श्रीलंका अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड जैसी छोटी टीम को 9 विकेट से हराया लेकिन दूसरे मैच में 7 विकेट के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। फिलहाल श्रीलंका 2 अंको के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। इस टीम का रन रेट अभी अभी 0.450 है। अगर श्रीलंका ये मुकाबला हारती है तो उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता बहुत कठिन हो जाएगा।

बारिश की नहीं है संभावना

अगर बात सिडनी के मौसम की करें तो क्रिकेट प्रशसंको के लिए अच्छी बात ये है कि शनिवार यानी आज होने वाले श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में बारिश का खलल नहीं पड़ेगा। यहां पर दोनो टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी। क्योंकि इस ग्राउंड पर लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता है। सिडनी में पहली पारी का औसत 169 का है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 138 का है, इस मैदान पर 48 हजार दर्शक मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।

पिच का ऐसा रहेगा बर्ताव

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के पिच का बर्ताव हमेशा से बल्लेबाजी के अनुकूल रहा है। यहां पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को स्कोर बोर्ड पर कम से कम 180 का स्कोर खड़ा करना चाहिए। ऐसा करने पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम पर दबाव महसूस होगा। अगर बात पिच की करें तो यहां पर गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलेगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के अन्य ग्राउंड की अपेक्षा कम ही रहेगी। किसी भी पारी में शुरूआती पॉवरप्ले ओवर काफी महत्वपूर्ण होंगे, अगर बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी कर लेते हैं तो एक बड़ा स्कोर खड़ा किया जा सकता है।

NZ vs SL: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मुकाबला आज, जानिए किसका पलड़ा भारी

Tags

Cricketdream11dream11 teamIndianew zealand vs sri lankanew zealand vs sri lanka dream11 teamnz vs slnz vs sl dream11nz vs sl dream11 predictionnz vs sl dream11 prediction today
विज्ञापन