नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जा रहा है। मध्य प्रदेश के होलकर स्टेडियम में हो रहे इस मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। क्लीन स्वीप करना चाहेगा भारत भारतीय टीम […]
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जा रहा है। मध्य प्रदेश के होलकर स्टेडियम में हो रहे इस मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया।
भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम को 12 रनों से और दूसरे मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। पहले मैच में जीत के हीरो शुभमन गिल रहे, तो वहीं दूसरे मैच में कप्तान रोहित और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के दम पर भारत ने जीत दर्ज की। अब तीसरे मैच को जीतकर भारत इस सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगा।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक।