Inkhabar logo
Google News
ENG VS NZ : फॉलोऑन खेलकर भी जीता न्यूजीलैंड, सीरीज 1-1 के बराबर पर छूटी

ENG VS NZ : फॉलोऑन खेलकर भी जीता न्यूजीलैंड, सीरीज 1-1 के बराबर पर छूटी

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा. न्यूजीलैंड ने यह मैच एक रन से इंग्लैंड से हराकर जीत लिया है. न्यूजीलैंड फॉलोअन खेलने के बाद भी यह मैच एक रन से जीत लिया. फॉलोआन खेलने के बाद जीत दर्ज करने वाली न्यूजीलैंड तीसरी टीम बन गई है. इंग्लैंड को जीत के लिए 258 रन बनाने थे लेकिन पूरी इग्लैंड की टीम 256 रन पर आलआउट हो गई और मैच एक रन से हार गई.

सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी

2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के गेंदबाज नील वेगनर ने 4 विकेट झटके. वहीं कप्तान साउदी को 3 और मैट हैनरी को 2 विकेट मिले. टेस्ट मैच का पांचवा दिन काफी रोमांचक रहा, 5वें दिन जो रूट ने 95 रन बनाए वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रन बनाकर पांचवे विकेट के लिए 121 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. लेकिन उनकी ये पारी इंग्लैंड को जीत नहीं दिला सकी. नील वेगनर ने इन दोनों बल्लेबाजों को एक रन के अंदर चलता कर दिया जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम मैच में वापसी की.

इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फॉक्स ने 35 रन बनाकर टीम को जीत के दहलीज पर पहुंचा दिया था. लेकिन जब जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी तभी कप्तान साउदी ने बेन फॉक्स को चलता कर दिया. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने चौका लगाकर मैच में रोमांच बढ़ा दिया था लेकिन नील वेगनर की गेंद पर आउट हो गए और यह मैच इंग्लैंड 1 रन से हार गई.

भारत भी फॉलोआन खेलकर किया है जीत दर्ज

भारतीय टीम ने भी 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉलोआन खेलकर 171 रन से जीत दर्ज की थी. न्यूजीलैंड के इस जीत के साथ इंग्लैंड के लगातर 6 मैचों के जीत का सिलसिला भी टूट गया. 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला 1-1 के बराबर पर छूटी.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

"New Zealand beat Englandeng vs nzengland vs new zealandnew zealand vs englandnz vs engone run victorytest matchVICTORY AFTER A FOLLOW ONइंग्लैंडटेस्ट क्रिकेटन्यूजीलैंड
विज्ञापन