नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड 2022 (T20 World Cup 2022) कप टूर्नामेंट में आज न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर खेला जाना है। दोनो टीमों के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। अगर सेमीफाइनल में जगह बनाना है तो ये मुकाबला जीतना बहुत ही जरूरी होगा।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का बर्ताव हमेशा से बल्लेबाजी के अनुकूल रहा है। यहां पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को स्कोर बोर्ड पर कम से कम 180 का स्कोर खड़ा करना चाहिए। ऐसा करने पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम पर दबाव महसूस होगा। अगर बात पिच की करें तो यहां पर गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलेगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के अन्य ग्राउंड की अपेक्षा कम ही रहेगी। किसी भी पारी में शुरूआती पॉवरप्ले ओवर काफी महत्वपूर्ण होंगे, अगर बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी कर लेते हैं तो एक बड़ा स्कोर खड़ा किया जा सकता है।
बता दें कि न्यूजीलैंड टीम का वर्ल्डकप में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, हालांकि एक मैच बारिश के कारण जरूर ड्रा खेलना पड़ा। न्यूजीलैंड ने अपने पहले मुकाबले में ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को एकतरफा हराया था। न्यूजीलैंड ने 2 में से 1 मुकाबला जीत कर, +4.450 रन रेट के साथ अपने ग्रुप में अभी टॉप पर बनी हुई है। न्यूजीलैंड के पास अभी 3 अंक हैं, अगर इस मैच को ये जीतते हैं तो सेमीफाइनल में जगह बनाने की प्रबल दावेदार बन जाएंगे।
अगर बात श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की करें तो इनके लिए ये टी-20 वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रहा। श्रीलंका अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड जैसी छोटी टीम को 9 विकेट से हराया लेकिन दूसरे मैच में 7 विकेट के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। फिलहाल श्रीलंका 2 अंको के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। इस टीम का रन रेट अभी अभी 0.450 है। अगर श्रीलंका ये मुकाबला हारती है तो उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता बहुत कठिन हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…