New Zealand vs India 4th ODI: हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने काफी लचर प्रदर्शन किया. इस मैच में कीवी टीम के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी की. पांच विकेट चटकाते हुए ट्रेंट बोल्ट ने आज न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली.
हैमिल्टन: New Zealand vs India 4th ODI: भारत के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट ने रचा इतिहास, दिग्गज गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली के रिकॉर्ड की बराबरी की भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से पिछड़ने के बाद कीवी टीम ने चौथे मैच में करारा पटलवार किया है. हैमिल्टन में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम मात्र 92 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस मैच में भारत के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके. कीवी टीम की ओर से इस मैच में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कातिलाना बॉलिंग का प्रदर्शन किया.
ट्रेंट बोल्ट ने अपने निर्धारित कोटे के 10 ओवर में 21 रन खर्च करते हुए पांच भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया. बोल्ट की बलखाती गेंदों पर रन बनाना काफी मुश्किल हो रहा था. बोल्ट के चार ओवर मेडन रहे. बोल्ट के अलावा कीवी टीम की ओर से कोलिन डी ग्रैंडहोम ने तीन विकेट चटकाए. इस घातक बॉलिंग अटैक के सामने भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 100 रन बना पाने में भी सफल नहीं हो सकी.
🚨 RECORD ALERT 🚨
Trent Boult picks up his fifth five-wicket haul for New Zealand in ODIs, equalling the legendary Richard Hadlee's record.
Follow #NZvIND live 👇https://t.co/goloMnOKex pic.twitter.com/smJ3GbGVLG
— ICC (@ICC) January 31, 2019
5 – Trent Boult has become just the seventh @BLACKCAPS player to take a five-wicket haul against India in an ODI; only once in the history of the format has a New Zealander taken more wickets against India than Boult has today (6/23 – Shane Bond in August 2005). Pace.#NZvIND pic.twitter.com/7Ucznbxw4h
— OptaJason (@OptaJason) January 31, 2019
इस मैच में पांच विकेट चटकाते हुए कीवी टीम के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली के कीर्तिमान की बराबरी कर ली. न्यूजीलैंड की ओर से वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक बार पांच विकेट चटकाने का रिकॉर्ड सर रिचर्ड हेडली के नाम पर था. हेडली ने अपने क्रिकेट करियर में पांच बार एक ही पारी में पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया था. आज ट्रेंट बोल्ट ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
हेडली के रिकॉर्ड की बराबरी करने के साथ-साथ ट्रेंट बोल्ट ने आज एक और बड़ा कारनामा किया. वे भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए. भारत के खिलाफ सबसे बढ़िया गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड के नाम है, शेन बॉन्ड ने साल 2005 भारत के खिलाफ 23 रन खर्च करते हुए 6 विकेट चटकाए थे. इसके बाद दूसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्ट आ गए हैं.
Shubman Gill Debut: टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले शुभमन गिल के बारे में जानिए ये अहम बातें