Advertisement
  • होम
  • खेल
  • New Zealand vs India 4th ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में रोहित शर्मा ने इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

New Zealand vs India 4th ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में रोहित शर्मा ने इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

New Zealand vs India 4th ODI: हैमिल्टन में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने बयान दिया है. रोहित शर्मा का कहना है कि हमारे बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले जिसके चलते हम मैच में वापस नहीं आ पाए. उन्होंने कहा जब गेंद स्विंग करती है तो संभलकर खेलने की जरुरत होती. रोहित ने जीत का श्रेय न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को दिया.

Advertisement
New Zealand vs India 4th ODI
  • January 31, 2019 4:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैमिल्टन. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का चौथा मैच आज हेमिल्टन में खेला गया. इस मैच में कीवी टीम ने भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिेंग करने का निर्णय किया. ट्रेंट बोल्ट की शानदार बॉलिंग के आगे भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. ये न्यूजीलैंड के बॉलर्स का कमाल था कि भारतीय टीम महज 92 रनों पर ढेर हो गई. ट्रेंट बोल्ट ने टीम इंडिया के पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. चौथे वनडे में टीम इंडिया को मिली इस शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बयान दिया है.

हैमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने जीता का श्रेय न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को दिया है. मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि ये सबसे खराब प्रदर्शन में से एक है. टीम लंबे समय बाद बैटिंग में फेल हुई. इस तरह के प्रदर्शन की मैंने उम्मीद नहीं की थी. रोहित जीत का श्रेय न्यूजीलैंड के बॉलर्स को दिया. उन्होंने कहा की कीवी गेंदबाजों से हमें सीख लेनी चाहिए रोहित शर्मा ने आगे कहा कि हमारे बल्लेबाजों ने कुछ खराब शॉट खेले जिसके चलते हम मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, रोहित शर्मा के मुताबिक जब गेंद स्विंग करती है तो खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है. जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं तो आपको सबसे अच्छा प्रदर्शन करना पड़ता है.

https://youtu.be/OxrvME64_iM

बता दें इस मैच से पहले टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में खेले गए तीन वनडे मैचों में न्यूजीलैंड को लगातार हराया था. भारत पांच वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से पहले ही जीत चुका है. माउंट मौंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे के बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली को आराम दिया है. ऐसे में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है. पांच वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मैच 3 फरवरी वेलिंग्टन में खेला जाएगा.

New Zealand vs India 4th ODI: क्या विराट कोहली के बिना इतनी लचर है टीम इंडिया?

Ind vs NZ 4th ODI: हैमिल्टन वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार के पांच बड़े कारण, आखिर कहां चूकी टीम इंडिया

Tags

Advertisement