New Zealand vs India 4th ODI: क्या विराट कोहली के बिना इतनी लचर है टीम इंडिया?

New Zealand vs India 4th ODI: हैमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में विराट कोहली की कमी एकदम साफ दिखाई पड़ी. इससे पहले विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने कीवी टीम को लगातार 3 मैचों में कीवी टीम को हराकर सीरीज पर कब्जा किया था. लेकिन जैसे ही विराट छुट्टी पर गए वैसे ही भारतीय टीम का लचर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया.

Advertisement
New Zealand vs India 4th ODI: क्या विराट कोहली के बिना इतनी लचर है टीम इंडिया?

Aanchal Pandey

  • January 31, 2019 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैमिल्टन. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज का चौथा मैच आज हैमिल्टन में खेला गया. इस मैच में कीवी टीम ने भारतीय टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. टीम इंडिया की इस सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली हार है. भारत इससे पहले लगातार 3 वनडे मैच जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुका है. लेकिन आज जिस तरह से भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन किया उससे उसके प्रदर्शन पर प्रश्न उठना लाजिमी है. इस मैच को देखकर यही लगता है कि विराट कोहली के बिना टीम इंडिया इस मैच में कुछ नहीं कर पाई और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा.

भारत द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में किए गए लचर प्रदर्शन से ये साफ हो गया है कि जब विराट कोहली टीम में होते हैं तो सभी खिलाड़ी सौ प्रतिशत अपना प्रदर्शन करते हैं. इस सीरीज के अगर पिछले तीन मैचों में देखा जाए तो विराट कोहली ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. उनके साथ-साथ पूरी टीम इंडिया ने भी लाजवाब प्रदर्शन किया. जिस समय विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 की अपराजेय बढ़त ली थी उस समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम का इस समय दुनिया में कोई मुकाबला नहीं कर सकता. यहां तक क्रिकेट विशेषज्ञों ने भी कहा कि टीम इंडिया इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही है और अगर बाकी बचे 2 मैचों में विराट कोहली नहीं खेलते हैं तो उसका असर टीम पर नहीं पड़ेगा और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हैमिल्टन में पटखनी देगी.

भारतीय टीम के चौथे वनडे मैच में शर्मनाक प्रदर्शन से साफ हो गया कि मौजूदा समय में टीम इंडिया विराट कोहली पर ही निर्भर है. अगर विराट कोहली अच्छा खेलेंगे तो पूरी टीम बढ़िया प्रदर्शन करेगी. अगर विराट कोहली नहीं चलेंगे तो पूरी टीम मैच के दौरान संघर्ष करते नजर आएगी. एक जमाने में सचिन तेंदुलकर पर निर्भर रहने वाली टीम इंडिया आज विराट कोहली पर पूरी तरह निर्भर है. आज के मैच में टीम इंडिया के कई सीनियर बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए. रोहित शर्मा से बहुत उम्मीद थीं. उन्हें अक्सर विराट की गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन करते देखा गया लेकिेन आज वह भी कुछ खास नहीं कर पाए.

Ind vs NZ 4th ODI: हैमिल्टन वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार के पांच बड़े कारण, आखिर कहां चूकी टीम इंडिया

New Zealand vs India 4th ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में ट्रेंट बोल्ट का कहर, भारतीय टीम ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Tags

Advertisement