New Zealand vs Bangladesh ODI Series: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच हैगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमुदुल्लाह पर आईसीसी की तरफ से जुर्माना लगाया गया है.
नई दिल्ली. New Zealand vs Bangladesh ODI Series: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमुदुल्लाह पर शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए दोनों खिलाड़ियों पर मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. ट्रेंट बोल्ट पर मैच फीस का 15 फीसदी जबकि महमुदुल्लाह पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.दूसरे वनडे मैच के दौरान महमुदुल्लाह ने आउट होने के बाद बाहर जाते समय अपना बल्ला बाउंड्री लाइन पर लगे पिकेट पर अपना बल्ला पटका था. जबकि ट्रेंट बोल्ट ने बार अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया. इसके अलावा आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक-एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया है.
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में कीवी टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था. इस जीत के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज पर न्यूजीलैंड ने 2-0 से कब्जा जमा लिया था. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 49.4 ओवर में 226 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 36.1 ओवर में 229 रन बनाकर मुकाबला आसानी से जीत लिया था.
न्यूजीलैंड की ओर से उनके ओपनर मार्टिन गप्टिल ने लगातार दूसरी बार इस सीरीज में शतक जड़ा था. गप्टिल ने दूसरे वनडे मैच में 118 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी.गप्टिल को उनकी शानदार बैटिंग के लिए मैन ऑफ द मैच के ऑवर्ड से सम्मानित किया गया था. अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 20 फरवरी को ओवल में खेला जाएगा.
JUST IN: Bangladesh all-rounder Mahmudullah and New Zealand pacer Trent Boult have been fined for breaching ICC Code of Conduct.
Details ⏬https://t.co/WppGEDiGWp pic.twitter.com/HipGUBRWAZ
— ICC (@ICC) February 17, 2019
https://youtu.be/2zDUnGVHB1Q