डुनेडिन. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर ने इतिहास रच दिया. रॉस टेलर न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्हें कीवी टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ दिया. रॉस टेलर वनडे क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले दूसरे कीवी बल्लेबाज हैं.
तीसरा वनडे शुरू होने से पहले रॉस टेलर को स्टीफन फ्लेमिंग का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 51 रनों की जरुरत थी. तीसरे मैच के दौरान उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 82 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली और न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. जहां तक न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे में सबसे 8000 रन स्टीफन फ्लेमिंग ने बनाए थे. स्टीफन फ्लेमिंग ने 279 मैचों की 268 पारियों में 8007 रन बनाए जिनमें 8 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं रॉस टेलर ने 218 मैचों की 203 पारी में 8026 रन बनाए हैं जिनमें उन्होंने 20 शतक और 47 अर्धशतक लगाए हैं.
डुनेडिन में खेले जा रहे तीसरे मैच में रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए. उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते न्यूजीलैंड की टीम अपनी पारी में 330 रनों का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही. रॉस टेलर के अलावा हेनरी निकोलस ने 64 रनों की पारी खेली वहीं टॉम लाथम 59 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए.
MS Dhoni New Look: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सोशल मीडिया पर छाया महेंद्र सिंह धोनी का नया लुक
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…