Advertisement
  • होम
  • खेल
  • New Zealand Vs Bangladesh 3rd ODI: रॉस टेलर का धमाका, बने न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

New Zealand Vs Bangladesh 3rd ODI: रॉस टेलर का धमाका, बने न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

New Zealand Vs Bangladesh 3rd ODI: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ने इतिहास रच दिया. वह न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड स्टीफन फ्लेमिंग के नाम था. रॉस टेलर ने ये करिश्मा 69 रनों की पारी के दौरान किया.

Advertisement
New Zealand Vs Bangladesh 3rd ODI
  • February 20, 2019 9:57 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

डुनेडिन. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर ने इतिहास रच दिया. रॉस टेलर न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्हें कीवी टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ दिया. रॉस टेलर वनडे क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले दूसरे कीवी बल्लेबाज हैं.

तीसरा वनडे शुरू होने से पहले रॉस टेलर को स्टीफन फ्लेमिंग का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 51 रनों की जरुरत थी. तीसरे मैच के दौरान उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 82 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली और न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. जहां तक न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे में सबसे 8000 रन स्टीफन फ्लेमिंग ने बनाए थे. स्टीफन फ्लेमिंग ने 279 मैचों की 268 पारियों में 8007 रन बनाए जिनमें 8 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं रॉस टेलर ने 218 मैचों की 203 पारी में 8026 रन बनाए हैं जिनमें उन्होंने 20 शतक और 47 अर्धशतक लगाए हैं.

https://youtu.be/gUHJmbIFbBY

डुनेडिन में खेले जा रहे तीसरे मैच में रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए. उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते न्यूजीलैंड की टीम अपनी पारी में 330 रनों का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही. रॉस टेलर के अलावा हेनरी निकोलस ने 64 रनों की पारी खेली वहीं टॉम लाथम 59 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए.

MS Dhoni New Look: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सोशल मीडिया पर छाया महेंद्र सिंह धोनी का नया लुक

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में 21 वर्षीय मयंक मार्कंडेय को मिला मौका, जानिए उनसे जुड़ी ये खास बातें

Tags

Advertisement