डुनेडिन. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में कीवी टीम ने बांग्लादेश को 88 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से वाइट वाश किया. मैच में शानदार बॉलिंग करने वाले टिम साऊदी को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. टिम साउदी ने इस मैच में 6 विकेट लिए. वहीं पूरी सीरीज में रनों की बौछार करने वाले मार्टिन गप्टिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया.
इस तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. बल्लबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत ठीक नहीं रही और पहला विकेट 21 रनों गिर गया. कॉलिन मुनरो 8 रन बनाकर आउट हुए. मार्टिन गप्टिल भी लंबी पारी नहीं खेल पाए और वह 29 रन बनाकर चलते बनें. इसके बाद हेनरी निकोलस और रॉस टेलर ने 92 रनों की साझेदार कर न्यूजीलैंड को शुरुआती झटकों से उबारा. हेनरी निकोलस 64 और रॉस टेलर 69 रन बनाकर आउट हुए. इस मैच में कप्तानी कर रहे टॉम लाथम ने 59 रन बनाए. इन तीनों बल्लेबाजों के अर्धशतकों के चलते कीवी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 330 रनों का स्कोर बनाया. बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए.
जीतने के लिये 330 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल बगैर खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद लिटन दास और सौम्य सरकार भी चलते बनें. एक समय बांग्लादेश ने 2 रन पर 3 विकेट खो दिए. उसके बाद मध्यक्रम में बैटिंग आए शब्बीर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन ने बांग्लादेश को संभालने की कोशिश की. शब्बीर रहमान ने शानदार बैटिंग करते हुए 102 रनों की पारी खेली. वहीं सैफुद्दीन 44 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों के आउट होने के बाद बांग्लादेश की उम्मीदें मैच जीतने की समाप्त हो गईं. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साऊदी ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर कहर बरपाते 6 विकेट झटके. इस हार के साथ बांग्लादेश एक बार फिर न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे मैच नहीं जीत पाया.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…