New Zealand vs Bangladesh 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने डुनेडिन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को 88 रनों से हराकर तीन वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली. बांग्लादेश की न्यूजीलैंड की धरती पर फिर वनडे मैच जीतने की हसरत अधूरी रह गई. न्यूजीलैंड ने इस मैच में 330 रनों का स्कोर बनाया. शब्बीर रहमान के शतक के बावजूद बांग्लादेश इस मैच को जीत नहीं सका. टिम साऊदी ने 6 विकेट लिए. उन्हें बेहतरीन बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ मैच दिया गया जबकि पूरी सीरीज में धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले मार्टिन गप्टिल को प्लेयर ऑफ सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया.
डुनेडिन. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में कीवी टीम ने बांग्लादेश को 88 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से वाइट वाश किया. मैच में शानदार बॉलिंग करने वाले टिम साऊदी को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. टिम साउदी ने इस मैच में 6 विकेट लिए. वहीं पूरी सीरीज में रनों की बौछार करने वाले मार्टिन गप्टिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया.
इस तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. बल्लबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत ठीक नहीं रही और पहला विकेट 21 रनों गिर गया. कॉलिन मुनरो 8 रन बनाकर आउट हुए. मार्टिन गप्टिल भी लंबी पारी नहीं खेल पाए और वह 29 रन बनाकर चलते बनें. इसके बाद हेनरी निकोलस और रॉस टेलर ने 92 रनों की साझेदार कर न्यूजीलैंड को शुरुआती झटकों से उबारा. हेनरी निकोलस 64 और रॉस टेलर 69 रन बनाकर आउट हुए. इस मैच में कप्तानी कर रहे टॉम लाथम ने 59 रन बनाए. इन तीनों बल्लेबाजों के अर्धशतकों के चलते कीवी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 330 रनों का स्कोर बनाया. बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए.
New Zealand seal another bilateral ODI series victory over Bangladesh at home!
2007/08: Win 3-0 ✅
2009/10: Win 3-0 ✅
2016/17: Win 3-0 ✅
2018/19: Win 3-0 ✅Batsmen, Tim Southee power their side to a comprehensive win in Dunedin.#NZvBAN REPORT 👇https://t.co/iSJ2ohI56L pic.twitter.com/Z7orfyYzVH
— ICC (@ICC) February 20, 2019
https://youtu.be/Pz5HuU5FekY
जीतने के लिये 330 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल बगैर खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद लिटन दास और सौम्य सरकार भी चलते बनें. एक समय बांग्लादेश ने 2 रन पर 3 विकेट खो दिए. उसके बाद मध्यक्रम में बैटिंग आए शब्बीर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन ने बांग्लादेश को संभालने की कोशिश की. शब्बीर रहमान ने शानदार बैटिंग करते हुए 102 रनों की पारी खेली. वहीं सैफुद्दीन 44 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों के आउट होने के बाद बांग्लादेश की उम्मीदें मैच जीतने की समाप्त हो गईं. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साऊदी ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर कहर बरपाते 6 विकेट झटके. इस हार के साथ बांग्लादेश एक बार फिर न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे मैच नहीं जीत पाया.