New Zealand vs Bangladesh 3rd ODI: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 20 फरवरी को डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवर पर खेला जाएगा. बांग्लादेश इस मैच को जीतने की भरसक कोशिश करेगा. मौजूदा सीरीज में बाग्लादेश की टीम 2-0 से पीछे है. इसके अलावा बांग्लादेश आज तक न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे मैच जीत नहीं पाया है.
डुनेडिन. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 20 फरवरी को यूनिवर्सिटी ओवल डुनेडिन में खेला जाएगा. बांग्लादेश क्रिकेट टीम का इरादा हर हाल में तीसरा वनडे जीतने का होगा. अगर बांग्लादेश की टीम तीसरा वनडे जीतने में सफल होती है तो ये पहली बार होगा जब बांग्लादेश की टीम कीवियों की धरती पर एकदिवसीय मैच जीतेगी. लेकिन न्यूजीलैंड के क्रिकेटर्स की जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए बांग्लादेश की राह तीसरे वनडे में भी आसान नहीं होगी. मैजूदा एकदिवसीय सीरीज में कीवी टीम 2-0 से आगे है.
बांग्लादेश की टीम ने कुल मिलाकर न्यूजीलैंड में अब तक 12 वनडे मैच खेले हैं. इस सभी वनडे मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे मुंह की खानी पड़ी है. बांग्लादेश की टीम पहली बार साल 2007-08 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों सीरीज खेलने गई. इस सीरीज में उसे कीवियो ने 3-0 से हराया. इसके बाद 2009-10 में एक बार फिर बाग्लादेश को तीन एकदिसीय मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. साल 2016-17 में एक बार फिर न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के साथ वही सुलूक किया जो पिछली दो सीरीज के दौरान किया था. इस बार भी न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 3 वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया.
https://youtu.be/w9i1alBVLSQ
Bangladesh's record in bilateral ODI series in New Zealand
2007/08: Lost 3-0
2009/10: Lost 3-0
2016/17: Lost 3-0
2018/19: ❓Having already lost the series 2-0, can the visitors avoid another whitewash in the final ODI tomorrow?#NZvBAN PREVIEW ⬇️https://t.co/Zp3ynI7gQQ pic.twitter.com/Vd3uY0nsZ5
— ICC (@ICC) February 19, 2019
वैसे भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 33 ओडीआई मैच खेले गए हैं जिनमें न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है. कीवी टीम ने 33 वनडे मैचों में से 23 मैच जीते हैं. वहीं बांग्लादेश की टीम को महज 10 वनडे मैचों में विजय मिली है. बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मोर्तजा अपनी कप्तानी न्यूजीलैंड की धरती पर पहला वनडे मैच जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे. उनके अलावा स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल से भी टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी.