ओवल. New Zealand vs Bangladesh 2nd ODI: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच हैगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का कहर बांग्लादेशी गेंदबाजो पर जमकर टूटा. उन्होंने मैच में चौके और छक्कों की झड़ी लगा दी. मैच देख रहे दर्शक के मुंह से सिर्फ गप्टिल-गप्टिल आवाज निकल रही थी. दूसरे वनडे मैच में मार्टिन गप्टिल ने 88 गेंदों पर 118 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और चार शानदार छक्के भी जड़े. उनकी इस शानदार बैटिंग की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से मात दी. और साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम की.
इस मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए मार्टिन गप्टिल को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. बता दें कि मार्टिन गप्टिल ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भी ताबड़तोड़ शतक जमाया था. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैकलीन पार्क, नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में 116 गेंदों पर 117 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली थी. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने आठ चौके और चार छक्के जड़े थे. उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से मात दी थी. पहले वनडे मैच में भी गप्टिल को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया था.
मार्टिन गप्टिल ने न्यूजीलैंड की ओर से अब तक 168 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 43.61 की औसत से 6411 रन बनाए हैं. अब उनके नाम वनडे में कुल 16 शतक और 34 अर्धशतक हो चुके हैं. गप्टिल का विश्व कप से पहले फॉर्म में आना न्यूजीलैंड के लिए अच्छा संकेत है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…