New Zealand Vs Bangladesh 1st Test, Day 2: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कीवियों ने बांग्लादेश पर पकड़ मजबूत कर ली है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 541 रन बनाए. अभी उसके 4 विकेट आउट होना बाकी है. न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लाथम और जीत रावल ने शतक जड़े. न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश की पहली पारी के आधार पर 217 रनों की बढ़ ले चुकी है.
हैमिल्टन. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 451 रन बना बनाए. कीवी कप्तान केन विलियमस 95 रन बनाकर नॉट आउट हैं वहीं नील वैगनर 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टेस्ट मैच के दूसरे दिन टॉम लाथम और जीत रावल ने शतक जड़े. टॉम लाथम ने 161 रनों की पारी खेली वहीं जीत रावल 132 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश की और से सौम्य सरकार ने सर्वाधिक 2 विकेट लेने में कामयाब रहे. बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 234 रन बनाए थे.
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच सेडॉन पार्क हेमिल्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन कीवी बल्लेबाजों के नाम रहा. पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज जीत रावल और टॉम लाथम ने बांग्लादेशी बॉलर्स की जमकर बखिया उधेड़ी. इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 254 रनों की साझेदारी की. जीत रावल 132 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ाया. टॉम लॉथम 161 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रॉस टेलर कुछ खास नहीं कर सके और वह महज 4 रनों पर आउट हो गए. इसके बाद हेनरी निकोलस ने जोरदार बैटिंग करते हुए 53 रन बनाए.
https://youtu.be/0KTgTlrxL00
Stumps in Hamilton!
Williamson's unbeaten 93 and centuries from Latham and Raval help New Zealand to a commanding 451/4, a lead of 217, at the end of the second day.
#NZvBAN LIVE ➡️ https://t.co/BziqUaRX4P pic.twitter.com/j4oF333Qv6
— ICC (@ICC) March 1, 2019
दूसरे दिन मैच में बांग्लादेश के बॉलर्स को विकेट के लिए तरसना पड़ा. बांग्लादेश के कप्तान महमूदउल्लाह ने 7 बॉलर आजमाए लेकिन कोई कारगर साबित नहीं हुआ. दूसरे दिन बांग्लादेश की तरफ से सौम्य सरकार 2 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा मेहंदी हसन मिर्जा और महमूदउल्लाह को 1-1 विकेट मिला. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले दिन बिना विकेट खोए 86 रन बनाए थे.