हैमिल्टन. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच हैमिल्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 234 रनों पर आउट हो गई. तमीम इकबाल के अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों के आगे टिक न सका. तमीम इकबाल ने 126 रनों की बेमिसाल पारी खेली. वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी पारी में बिना कोई विकेट खोए 86 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड की ओर से जीत रावल 51 और टॉम लाथम 35 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे इस पहले टेस्ट मैच में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. बांग्लादेश की शुरुआत ठीक रही और पहले विकेट के लिए दोनो सलामी बल्लेबाजों ने 57 रन जोड़े. शादमन इस्लाम 24 रन बनाकर आउट हुए. एक छोर पर तमीम इकबाल डटे रहे. लेकिन इस बीच मध्यक्रम ने उन्हें काफी निराश किया. लिटन दास (29 रन) के अलावा मिडिल ऑर्डर में कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका. बांग्लादेश के चार बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके. न्यूजीलैंड की ओर से नील वैगनर से सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए जबकि 3 विकेट टिम साऊदी को मिले.
वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में ठोस शुरुआत की. न्यूजीलैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 86 रन बना रहे हैं. सलामी बल्लेबाज जीत रावल ने आक्रामक बैटिंग करते हुए 89 गेदों पर 51 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं टॉम लाथम ने 79 गेदों पर 35 रन बनाकर डटे हैं. न्यूजीलैंड अभी बांग्लादेश की पहली पारी के आधार पर 148 रन पीछे है और उसके सभी विकेट सुरक्षित हैं.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…