New Zealand Vs Bangladesh 1st Test, Day 1: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच हैमिल्टन में खेल जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम 234 रनों पर आउट हो गई. बांग्लादेश की तरफ से तमीम इकबाल ने शानदार शतक जड़ा. उनके अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज नील वैगनर और टिम साऊदी की बॉलिंग के आगे टिक नहीं पाया. वहीं न्यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट खोए 86 रन बना लिए हैं.
हैमिल्टन. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच हैमिल्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 234 रनों पर आउट हो गई. तमीम इकबाल के अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों के आगे टिक न सका. तमीम इकबाल ने 126 रनों की बेमिसाल पारी खेली. वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी पारी में बिना कोई विकेट खोए 86 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड की ओर से जीत रावल 51 और टॉम लाथम 35 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे इस पहले टेस्ट मैच में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. बांग्लादेश की शुरुआत ठीक रही और पहले विकेट के लिए दोनो सलामी बल्लेबाजों ने 57 रन जोड़े. शादमन इस्लाम 24 रन बनाकर आउट हुए. एक छोर पर तमीम इकबाल डटे रहे. लेकिन इस बीच मध्यक्रम ने उन्हें काफी निराश किया. लिटन दास (29 रन) के अलावा मिडिल ऑर्डर में कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका. बांग्लादेश के चार बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके. न्यूजीलैंड की ओर से नील वैगनर से सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए जबकि 3 विकेट टिम साऊदी को मिले.
STUMPS: Jeet Raval and Tom Latham help New Zealand finish the day on 86/0, a deficit of 148 runs, after a Neil Wagner-led bowling attack dismissed Bangladesh for 234 on Day 1 in Hamilton.#NZvBAN SCORECARD 👇https://t.co/BziqUaAlGf pic.twitter.com/2JFIDMe2Gk
— ICC (@ICC) February 28, 2019
वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में ठोस शुरुआत की. न्यूजीलैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 86 रन बना रहे हैं. सलामी बल्लेबाज जीत रावल ने आक्रामक बैटिंग करते हुए 89 गेदों पर 51 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं टॉम लाथम ने 79 गेदों पर 35 रन बनाकर डटे हैं. न्यूजीलैंड अभी बांग्लादेश की पहली पारी के आधार पर 148 रन पीछे है और उसके सभी विकेट सुरक्षित हैं.