Advertisement
  • होम
  • खेल
  • PAK vs NZ: न्यूजीलैंड टीम सेमीफाइनल में जीत की प्रबल दावेदार, जानिए संभावित प्लेइंग-11

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड टीम सेमीफाइनल में जीत की प्रबल दावेदार, जानिए संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली। आज सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में शुरु से ही न्यूजीलैंड के खिलाड़ी काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रहे हैं, जिसके कारण उनके मैच जीतने की संभावना ज्यादा है। सिर्फ एक मुकाबला हारा न्यूजीलैंड बता दें कि […]

Advertisement
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड टीम सेमीफाइनल में जीत की प्रबल दावेदार, जानिए संभावित प्लेइंग-11
  • November 9, 2022 8:38 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आज सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में शुरु से ही न्यूजीलैंड के खिलाड़ी काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रहे हैं, जिसके कारण उनके मैच जीतने की संभावना ज्यादा है।

सिर्फ एक मुकाबला हारा न्यूजीलैंड

बता दें कि केन विलियमसन की अगुवाई में न्यूजीलैंड टीम काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे इस बड़े टूर्नामेंट में वो सिर्फ 1 मैच हारे हैं। यही कारण है की वो टीम पाकिस्तान के सामने ज्यादा मजबूत नजर आ रही हैं।

किस्मत की बदौलत सेमीफाइनल पहुंची पाक

अगर टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की बात करें तो बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। ये टीम लड़खड़ाते हुए और बड़े उलटफेर की मदद से इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंची हैं।

खराब फॉर्म में हैं बाबर आजम

पाकिस्तानी टीम की सबसे बड़ी परेशानी ये है कि मुख्य खिलाड़ी नाम के अनुरुप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। कप्तान बाबर खुद दहाई का अंक छूने के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहे हैं। यही कारण है कि पाकिस्तान के मुकाबले कीवी टीम का पलड़ा काफी भारी नजर आता है।

दोपहर 1.30 बजे शुरु होगा मुकाबला

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार 1.30 बजे होगी, जबकि टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड टीम

फिन एलन, डेवान कॉनवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सेंटनर और टिम साउदी।

पाकिस्तान टीम

मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ, मोहम्मद वसीम और नसीम शाह।

Gautam Gambhir: ये भारतीय खिलाड़ी जीतेगा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब, गंभीर ने किया बड़ा खुलासा

PAK vs NZ: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला आज, जानिए किसका पलड़ा है भारी?

Advertisement